logo

दो करोड़ लोगों को लग चुकी टीके की पहली खुराक,तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 184 नए मामले

तेलंगाना में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 184 नए मामले सामने आए तथा महामारी से एक और व्यक्ति की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 6,68,450 हो गए और मृतकों की संख्या 3,934 पर पहुंच गई। राज्य में अभी 4,211 रोगी उपचाराधीन हैं। राज्य सरकार की ओर से जारी एक बुलेटिन  स


के अनुसार, पिछले एक दिन में 162 लोग स्वस्थ हो गए। अब तक कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद कुल 6,60,305 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य सरकार के अनुसार, 12 अक्टूबर तक 2.03 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक और 79 लाख से ज्यादा लोगों को दूसरी खुराक लग चुकी है।

6
14660 views