logo

जिप सदस्य के सहयोग से 24 घंटे के अंदर जले हुए ट्रांसफार्मर को बदला गया

जरमुंडी प्रखंड के भालकी पंचायत अंतर्गत भालकी गांव में जिला परिषद सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश मंडल के तत्परता के कारण 24 घंटे के अंदर जले हुए ट्रांसफार्मर को बदला गया।

बता दें कि भालकी गांव में मंगलवार की देर शाम शॉर्ट सर्किट के कारण से ट्रांसफार्मर जल गया था। जिससे पूरे गांव में अंधेरा छा गया था। पर्व त्यौहार के इस मौसम में अंधेरा छा जाने से ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।

मामले की सूचना स्थानीय ग्रामीणों के सहायता से जिला परिषद सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश मंडल को दी गई। जयप्रकाश मंडल ने तत्परता दिखाते हुए विद्युत विभाग के सहायक अभियंता देव कुमार दत्ता, कनीय अभियंता नितेश कुमार को इस संदर्भ में सूचना दी। जिला परिषद सदस्य के प्रयास से 24 घंटे के अंदर जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलकर उसके स्थान पर 100 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाकर पुनः सुचारू रूप से लाइन को चालू कराया।

इसको लेकर स्थानीय ग्रामीण मिथिलेश कुमार, मधुसूदन महतो, नारायण महतो, श्रीकांत यादव, वरण महतो, गोपाल लर्वे, लकी कुमार, दीपू महतो, नरेंद्र महतो सहित दर्जनों अन्य विद्युत उपभोक्ताओं एवं स्थानीय ग्रामीणों ने जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश मंडल को इस त्वरित पहल के लिए धन्यवाद दिया।

65
14652 views
  
70 shares