logo

80 डेसीबल से ज्यादा ध्वनि एवं मोडिफाइड साइलेंसर का प्रयोग करने पर 21 मोटरसाइकिलों के चालान कर लगभग 2लाख रुपये का अर्थदंड

अलीगढ(उप्र)। उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा माडिफाइड साइलेंसर एवं ध्वनि प्रदूषण करने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई  किये जाने हेतु दिये गये आदेशों के अनुपालन में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) अमिताभ चतुर्वेदी़ एवं यातायात निरीक्षक काली प्रसाद गौड़ द्वारा संयुक्त रूप से माडिफाईड साइलेंसर का प्रयोग कर ध्वनि प्रदूषण करने वाले दुपहिया वाहन चालकों के प्रति सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।


अभियान के दौरान कुल 85 मोटरसाइकिलों को चेक किया गया, जिनमें से 80 डेसीबल से ज्यादा ध्वनि प्रदूषण करने वाले एवं मोडिफाइड साइलेंसर का प्रयोग करने वाले 21 मोटरसाइकिलों के चालान किये गये, जिनसे लगभग रुपये  2 लाख प्रशमन शुल्क की वसूली की जाएगी।


साथ ही वहां में अनाधिकृत रूप से किए गए परिवर्तन के कारण इनका पंजीयन के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। उक्त चेकिंग अभियान में प्रदूषण विभाग से कृष्ण कुमार सारस्वत जेआरएफ, सलमान खान एफ0ए0 एवं मौ0 कासिफ खान एफए सम्मिलित रहे। इस चेकिंग अभियान में पुलिस विभाग के सिपाही एवं परिवहन विभाग के प्रवर्तनकमियों द्वारा भी योगदान किया गया।

0
16848 views