logo

पानीपत उपायुक्त ने त्योहारी सीजन में पैदल बिना सरकारी अमले के किया बाजार का मुआयना

त्यौहारी सीजन का देखते हुए उपायुक्त सुशील सारवान मंगलवार को स्वयं बिना किसी तामझाम के और अधिकारियों के बगैर सुबह-सुबह करीब 7 बजे बाजार का जायजा लेने पंहुचे। यही नहीं उन्होंने बाजार का पैदल चलकर मुआयना भी किया।

डीसी सुशील सारवान ने हलवाई हट्टे पर मशहूर चिमन लाल कचौरी वाले की दुकान पर बैठकर आम नागरिकों के साथ पूरी सब्जी का जायका भी लिया। इस तरह का अंदाज देखकर लोगों ने डीसी सुशील सारवान की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे प्रशासनिक अधिकारी धरातल पर काम करने वाले और जमीनी स्तर पर जुड़ाव वाले होते हैं।

डीसी सुशील सारवान ने कहा कि त्यौहार का सीजन चल रहा है इसलिए बाजारों में भीड़ स्वाभाविक है। उन्होंने सुबह ही स्वयं बाजारों में निकलने का मन बनाया।

अधिकारियों के साथ बैठकर जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलवाने का प्रयास किया जाएगा।

1
14645 views