logo

रमेश नागर वार्ड 4 में आशा वर्कर्स द्वारा मनाया इंटरनेशनल गर्ल चाइल्ड डे

पानीपत। रमेश नगर वार्ड चार में आंगनवाड़ी की सभी आशा वर्कर्स (सर्कल 6 पानीपत) ने इंटरनेशनल गर्ल चाइल्ड डे व आजादी के अमृत महोत्सव को सुपरवाइजर सुशीला की अध्यक्षता में मनाया। पांच वर्ष तक की कन्याओं का पूजन किया गया व कन्याओं द्वारा पौधारोपण करवाया गया।
इस मौके पर बच्चे के अभिभावकों को भी बुलाया गया जिसमें उन्हें लिंगानुपात टीकाकरण पीएम एमवाई आईसीडीएस की सभी सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई साथ ही साथ उन्हें आपकी बेटी हमारी योजना के बारे में भी बताया गया। इस मौके पर शकुंतला ने सभी अभिभावकों को बच्चों के रहन-सहन खानपान में पौष्टिक आहार व वजन के बारे सभी अभिभावकों को अवगत कराया तथा 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना के बारे में भी बताया।
उन्होंने कहा कि आज के समय में महिलाएं पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है इसलिए हमें लड़कियों को पढ़ाना चाहिए वह लड़के और लड़कियों में किसी प्रकार का कोई भी भेदभाव नहीं करना चाहिए।

43
14674 views
  
36 shares