logo

विपक्ष आपके समक्ष करनाल कार्यक्रम में सैकड़ो समर्थकों के साथ पानीपत से बुल्ले शाह जी ने शिरकत की

 पानीपत। टोल प्लाज़ा से पानीपत के वरिष्ठ नेता विरेंद्र शाह ( बुल्ले शाह) की अगुवाई में पानीपत शहर से सैकड़ों कार्यकर्ताओं का क़ाफ़िला करनाल में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा जी के कार्यक्रम विपक्ष आपके समक्ष में शिरकत करने पहुँचे।

चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा जी द्वारा ये कार्यक्रम एक अच्छी शुरुआत है।इस मोके पर पानीपत टोल से चलने वाले समर्थकों में बुल्ले शाह के सुपुत्र विपुल शाह के नेतृत्व में पानीपत कांग्रेस युवा की टीम ने भी बड़ चड कर भाग लिया।

इस रैली में जाने के लिए सरदार बलजीत सिंह, सुनील वर्मा, सुरेश वर्मा, विकास पाहवा, सुरेश बावेज़ा, मिंटू सचदेवा,अंशुल कक्कड, चिंटू विज,गगन सेठी,माधव शर्मा, सोनू गम्भीर, अशोक जुनेजा, रमन पाहवा, डाक्टर रमेश चुघ, निशान्त सोनी, संजय वर्मा, बिटू कांग्रेस, गुरमीत खुराना, सरदार विक्रम सिंह, गुरविंदर चावला, पवन सेठी,कश्मीरी लाल कपूर, शाम लाल कपूर, एवं कांग्रेस पार्टी एवं बुल्ले शाह जी में आस्था रखने वाले सभी समर्थक पहुँचे।

25
14694 views
  
24 shares