logo

देवरिया, जनपद के सभी विकास खण्डों पर एक दिवसीय विशेष जन कल्याणकारी मेला/कैम्प का होगा आयोजन

देवरिया। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि जनपद में संचालित जन कल्याणकारी लाभार्थी परक योजनाओं की जानकारी एवं उनके व्यापक जन कल्याण तथा योजनाओं के लाभ प्राप्त करने में आ रही समस्याओं से निराकण को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के सभी विकास खण्डो पर एक दिवसीय विशेष जन कल्याणकारी मेला/ कैम्प का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है।

इस मेले में कृषि विभाग, उद्यान विभाग, मत्स्य विभाग, पशुपालन विभाग, गन्ना विभाग, सहकारिता विभाग, सिंचाई विभाग, परियोजना निर्देशक नेडा, ग्राम्य विकास (मनरेगा/आवास ) पंचायती राज विभाग वन विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन विद्युत विभाग, एल एडीएम (बैंक के कैम्प), समाज कल्याण विभाग, दिव्यांग जन कल्याण विभाग, प्रोवेशन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग (जिला पूर्ति अधिकारी) एवं उपायुक्त जिला उद्योग के द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।

उन्होने निर्देशित किया है कि विकास खण्ड में आयोजित हो रहे मेले में सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल क्रियान्यवन हेतु अपने-अपने विभाग के स्टाल प्रर्दशनी निर्धारित तिथियो/ स्थल पर लगाना सुनिश्चित करेंगें।

प्रत्येक विभागों द्वारा इस जन कल्याणी मेले में सभी वरिष्ठ अधिकारी अपने-अपने विभाग मे संचालित सभी योजनाओं के बारे में जानकारी तथा उसका लाभ प्राप्त करने का तरीका भी बतायेगे तथा मौके पर ही लाभार्थियों को लाभ प्रदान करेंगे। इस कार्यक्रम में निर्धारित तिथि को सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के सांसद/विधायक एवं उनके प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करेंगे एव उनके द्वारा लाभर्थियों को प्रमाण पत्र वितरण/यंत्र वितरण/प्रशस्ति पत्र वितरण/चाभी वितरण तथा अन्य जो भी विभागीय योजनाओं का लाभ भी मौके पर ही उनको उपलब्ध करा दिया जाये।

जिलाधिकारी श्री निरंजन ने विकास खण्डो में आयोजित जन कल्याणकारी मेले का नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए निर्देशित किया है कि विकास खण्ड स्तर पर आयोजित कार्यक्रम मे कोविड-19 के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सेनेटाइजर का प्रयोग करते हुए प्रात 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक कराना सुनिश्चित करे।

उन्होने निर्धारित तिथियांे/स्थल के विवरण में बताया है कि देसही देवरिया में 08 अक्टूबर को, तरकुलवा में 11 अक्टूबर, बैतालपुर में 12 अक्टूबर, सलेमपुर में 13 अक्टूबर को मेले का आयोजन ब्लाक परिसर में होगा। पथरदेवा विकास खंड के आचार्य नरेंद्र देव इंटर कालेज परिसर में 17 अक्टूबर से 19 अक्टूबर, बनकटा में 20 अक्टूबर, रुद्रपुर में 21, देवरिया सदर में 22, रामपुर कारखाना में 23, लार में 25, भटनी में 26, बरहज में 27, गौरी बाजार में 28, भलुअनी में 29, भागलपुर में 30 अक्टूबर व भाटपाररानी में 01 नवंबर को संबंधित ब्लाक परिसर में जन कल्याणकारी मेले का आयोजन होगा।

मेला आयोजन हेतु नोडल अधिकारी संबंधित ब्लाकों के खण्ड विकास अधिकारी को नामित किया गया है।

35
14656 views
  
19 shares