logo

कांग्रेस न लखीमपुर खीरी में हुए नरसंहार के प्रति पानीपत संजय चौक पर रोष यात्रा निकाली

पानीपत। आज हरियाणा कांग्रेस पार्टी ने पानीपत की धरती से भरी हुंकार। हरियाणा के हर जिले से नेता आज सुबह संजय चोंक पर एकत्रित हुए। लखीमपुर खीरी में हुए नरसंहार के प्रति रोष यात्रा निकाली गयी।

इसके कई मुख्य कारण थे । 1 किसानों पर मंत्री के बेटे द्वारा कार चढ़ाना व इस हादसे में 4 किसान व एक पत्रकार की शहादत होना । 2 किसानो के साथ सौतेला व्यवहार करना व पिछले 10-11 महिने से तीनों काले कानूनो पर कोई सहमति सरकार और किसानों में न बनना । 3 प्रियंका गांधी वाड्रा जी और सांसद दीपेंद्र हुड्डा जी को बिना किसी सरकारी आदेशों के 3 दिन तक यूपी पुलिस द्वारा हिरासत में रखना व उनसे अभद्र व्यवहार करना । 4 राहुल गांधी जी व उनके साथ 3 अन्य नेताओ को लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति देने के बाद भी यूपी सरकार द्वारा कई घण्टे लखनऊ हवाई अड्डे पर बिठा कर रखना । जिसमें प्रदेश कांग्रेस के सदस्य ओर नेतागण शामिल हुए।

हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का काफिला नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा विवेक बंसल , कुमारी शैलजा शमशेर सिंह गोगी जी बलबीर बाल्मिकी , धर्म सिंह छोकर के नेतृत्व में हरियाणा से लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हुआ ।

पानीपत के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विरेंद्र शाह(बुल्ले शाह) जी भी अपने सभी समर्थकों सहित अनेको गाड़ियों का क़ाफ़िला लेकर आए।पुरे प्रदेश के नेताओ का बुल्ले शाह जी से मिलना हुआ।

इस मोके पर बुल्ले शाह जी के साथ सरदार बलजीत सिंह, सुनील वर्मा, सुरेशबवेज़ा, चिंटू विज,मिंटू सचदेवा, माधव शर्मा, सुभाष बाठला, विकास पाहवा, रमेश बरेजा, रामचंद्र कादयान , धर्मपाल गुप्ता एवं कांग्रेस पार्टी से जुड़े सभी मेंबर साथ थे।

35
17261 views
  
25 shares