logo

अनुदानित महाविद्यालयों के स्ववित्तपोषित शिक्षकों के विनियमितिकरण की जोरदार मांग

सुलतानपुर। आज उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय सम्बद्ध महाविद्यालय शिक्षक संघ फुपुक्टा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ बीरेंद्र सिंह चौहान के आह्वान पर 24 सूत्रीय मांगों के निस्तारण के सम्बन्ध में आयोजित धरना प्रदर्शन में अनुदानित महाविद्यालयों के नियमित एवं अनुमोदित शिक्षक भारी संख्या में उपस्थित रहे।

धरने को सम्बोधित करते हुए सभी वक्ताओं द्वारा अपने उद्बोधन में शिक्षक समस्याओं/मांगों के निस्तारण के साथ साथ अनुदानित महाविद्यालयों के स्ववित्तपोषित शिक्षकों को अनुदान सूची पर लेते हुए विनियमित किये जाने की एक सुर में मांग की गयी।

अवध विश्वविद्यालय सम्बद्ध महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ विजय प्रताप सिंह एवं महामंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह के साथ साथ पूर्व अध्यक्ष डॉ सुशील सिंह व कामता प्रसाद सुन्दर लाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय साकेत के प्राचार्य डॉ अभय सिंह ने अनुदानित महाविद्यालयों के स्ववित्तपोषित शिक्षकों को अविलंब विनियमित किये जाने की पुरजोर मांग उठायी गयी।

अनुदानित महाविद्यालय विश्वविद्यालय स्ववित्तपोषित अनुमोदित शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ दिलीप शुक्ला ने सभी वरिष्ठ शिक्षकों से अपील की गयीकि हम हर कदम पर आपके साथ और आप सभी को हमारा भी साथ देना होगा। अवध विश्वविद्यालय अनुदानित महाविद्यालय स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ अयोध्या के अध्यक्ष डॉ राजू निगम ने आगामी 09 अक्टूबर को कानपुर में आयोजित होने वाली फुपुक्टा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में अवध विश्वविद्यालय सम्बद्ध महाविद्यालय शिक्षक संघ ईकाई अध्यक्ष डॉ विजय प्रताप सिंह एवं महामंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह से शर्तगत सदस्यता प्रदान करवाने की अपील की गयी। जिस पर अध्यक्ष व मंत्री द्वारा सदस्यता प्रदान करने का समर्थन करते हुए आगामी फुपुक्टा की बैठक में इस सन्दर्भ में पक्ष रखने के लिए आश्वस्त किया गया। धरना प्रदर्शन के पश्चात कुलपति प्रो रविशंकर सिंह के बाहर होने के कारण अनुदानित महाविद्यालयों के दोनों शिक्षक संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से कुलसचिव उमानाथ सिंह को माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को 24 सूत्रीय मांग पत्र से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा गया। आज आयोजित धरना प्रदर्शन में कामता प्रसाद सुन्दर लाल स्नातकोत्तर साकेत महाविद्यालय अयोध्या, किसान पीजी कॉलेज बहराइच, एलबीएस पीजी गोण्डा, संत तुलसीदास पीजी कॉलेज कादीपुर गनपत सहाय पीजी कॉलेज, राणा प्रताप पीजी कॉलेज, केएनआई पीजी कॉलेज एवं संजय गांधी पीजी चौकिया सुल्तानपुर, आर आर पीजी कॉलेज अमेठी इन्दिरा गांधी पीजी कॉलेज गौरीगंज, रामनगर पीजी कॉलेज एवं जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज बाराबंकी, एएनडी पीजी कॉलेज बभनान गोण्डा, टीएन पीजी कॉलेज टाण्डा, बाबा बरुआ दास पीजी कॉलेज जलालपुर एवं बीएन केबी पीजी कॉलेज अकबरपुर अम्बेडकरनगर, गायत्री विद्यापीठ महाविद्यालय बहराइच एवं महिला पीजी कॉलेज बहराइच के नियमित एवं अनुमोदित शिक्षक भारी संख्या में उपस्थित रहे।

4
14654 views