logo

मच्छरों के बढ़ते प्रकोप ने लोगो की परेशानियां बढ़ाई, पार्षदों ने अधिशासी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

बयाना (भरतपुर)। प्रदेश में चल रहे प्रशासन शहरों के संग शिविर के अंतर्गत बयाना कस्बे में आज बयाना के विभिन्न पार्षदों ने अधिशासी अधिकारी जितेंद्र कुमार गर्ग को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में स्पष्ट बताया था बारिश मौसम के चलते जगह-जगह पानी के भराव के कारण मच्छरों का पनपना जारी है। जिसके कारण पूरे क्षेत्र में डेंगू मलेरिया एवं वायरल फीवर सभी घरों में बुरी तरह से फैला हुआ है। इस कारण वार्ड संख्या 23 के पार्षद नरेश सिंघल एवं वार्ड संख्या 33 के पार्षद कमल आर्य के प्रतिनिधि प्रदीप आर्य ने पूरे नगर पालिका क्षेत्र में फॉगिंग कराए जाने को लेकर एवं जलभराव क्षेत्रों में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराने को लेकर नगर पालिका बयाना अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। अधिशासी अधिकारी ने 5 दिन में दवा का छिड़काव एवं फागिंग कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर मनीष गर्ग दिनेश गुप्ता एवं अन्य पार्षद गण मौजूद रहे।

5
14663 views
  
3 shares