logo

बालेर कस्बे में डेंगू से बचाव के लिए करवाई फागिंग

बालेर(सवाई माधोपुर )। उपखंड मुख्यालय खंडार के बालेर कस्बे में राजकीय आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ राकेश कुमार मीना के निर्देशन में बालेर कस्बे के सभी गली मोहल्लों में, मुख्य बाजार, पुराना बाजार, गुर्जर मोहल्ला, कोली मोहल्ला, बैरवा बस्ती, महाजन बस्ती, बस स्टैंड, अस्पताल परिसर, सभी जगहों पर डेंगू से बचाव के लिए फागिंग करवाई गई।

।डॉक्टर मीना ने बताया कि मच्छरों से डेंगू मलेरिया तथा चिकनगुनिया जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, इसीलिए पूरे क्षेत्र की फागिंग करवाई गई।

इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉक्टर मीना ने बताया कि मौसम के बदलाव को देखते हुए हमें खुद ही अपने घरों के आसपास पानी को जमा नहीं होने देना चाहिए ताकि डेंगू में मलेरिया का मच्छर पैदा ना हो हमें पूरी तरह कपड़े ढककर पहनना चाहिए।

0
17062 views