logo

देवरिया, मिशन कायाकल्प को तय समय सीमा में पूरा करें अधिकारी सीडीओ

देवरिया।  विकास  भवन स्थित गांधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में 'ऑपरेशन कायाकल्प, के प्रगति की समीक्षा की गई।

समीक्षा बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी भागलपुर एवं सलेमपुर को काम में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिया गया।

वही खंड विकास अधिकारी भागलपुर को बिना किसी पूर्व सूचना के समीक्षा बैठक में प्रतिभाग न करने पर स्पष्टीकरण तलब किया गया है। सीडीओ ने बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि मिशन कायाकल्प से सम्बंधित कार्य तय समयसीमा के भीतर पूर्ण करें अन्यथा कड़ी कार्रवाई होगी।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद में ऑपरेशन कायाकल्प के 19 पैरामीटरों के अनुसार विकासखंड वार प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय, जर्जर विद्यालयों के ध्वस्तीकरण/ मरम्मत एवं निष्क्रिय भवन, मनरेगा के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में स्वीकृति के सापेक्ष चाहारदीवारी निर्माण कार्य के प्रगति एवं पुनर्निर्माण कार्य की गहन समीक्षा की गई, जिसमें पाया गया कि विकास खण्ड भागलपुर, भाटपाररानी एवं लार की प्रगति संतोषजनक नहीं है।


उपस्थित सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि समन्वय स्थापित कर प्रगति एक सप्ताह के अंदर अच्छी स्थिति में लाया जाय तथा शेष सभी को एक सप्ताह के अंदर मानकानुसार प्रगति लाना सुनिश्चित करें। बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि गठित तकनीकी समिति द्वारा कुल 351 जर्जर/ निष्प्रयोज्य भवनों का मूल्यांकन किया गया था, जिसके सापेक्ष 256 भवनों का ध्वस्तीकरण की संस्तुति की गयी थी. जिसके सापेक्ष वर्तमान में 174 जर्जर / निष्प्रयोज्य भवनों को ध्वस्तीकरण की कार्यवाही पूर्ण कर ली गयी है। 90 जर्जर / निष्प्रयोज्य भवन ऐसे पाये गये जिसकी निलामी मूल्यांकन की धनराशि अधिक होने के कारण नहीं हो पायी तथा 282 नये जर्जर / निष्प्रयोज्य भवन चिन्हित किये गये है। जिसके पुनर्मूल्यांकन हेतु सूची अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, देवरिया सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग देवरिया एवं सहायक अभियंता लघु सिंचाई देवरिया को जिलाधिकारी महोदय के कमशः पत्रांक / एसएसए0 / 4160-66 / 2021-22 दिनाक 25 सितम्बर 2021 एवं पत्रांक / एसएसए०/4062-68/ 2020-21 दिनांक 22 सितम्बर, 2021 द्वारा प्रेषित की गयी है। लेकिन अद्यावधि मूल्यांकन रिपोर्ट समिति से अप्राप्त है। अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण एवं लोकनिर्माण, देवरिया को निर्देशित किया गया कि एक टीम गठित कर 15 दिवस के अंदर जर्जर / निष्प्रयोजन भवनों का मूल्यांकन कर रिपोर्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी, देवरिया को प्रस्तुत किया जाए। आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत माह सितम्बर 2021 में विद्यालयों में प्रारम्भ एवं पूर्ण कार्यों की समीक्षा की गयी, जिसमें पाया गया कि 04 सितम्बर 2021 तक विद्यालयों में 368 कार्य विभिन्न पैरामीटर्स में प्रारम्भ थे जिसके सापेक्ष 189 विद्यालयों में कार्य पूर्ण पाये दिनांक 05 सितम्बर, 2021 के बाद 173 विद्यालयों में नये कार्य प्रारम्भ पाये गये। उपस्थित सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि समन्वय स्थापित कर आपरेशन कायाकल्प के कार्यों में गति लायी जाये तथा लगकर कार्यों को पूर्ण कराया जाए। मनरेगा विभाग से कुल 663 चहारदीवारी विहिन विद्यालयों में चहारदीवारी का निर्माण कार्य होना है। जिसके सापेक्ष 91 विद्यालयों में चहारदीवारी निर्माण कार्य प्रारम्भ पाये गये तथा 43 विद्यालयों में चहारदीवारी निर्माण कार्य पूर्ण पाये गये उपस्थित खण्ड शिक्षा अधिकारियों को समन्वय स्थापित कर समयाबद्ध कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। ध्वस्तीकरण के बाद पुनर्निमाण हेतु हेतु नये भवन के प्रस्ताव सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को दिनांक 04 अक्टूबर, 2021 तक बेसिक शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया वित्तीय वर्ष 2018-19 में 397 परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विद्युतीकरण का कार्य होना था। जिसके सापेक्ष कितने विद्यालय भागलपुर, लार, रामपुरकारखाना,रूद्रपुर, सलेमपुर की सत्यापन रिपोर्ट दिनांक 04.10.2021 को बेसिक शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। जिला स्तरीय एवं ब्लाक स्तीय टास्क फोर्स के सदस्यों को माह अक्टूबर 2021 में लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत् निरीक्षण करने हेतु पत्र मुख्य विकास अधिकारी स्तर से निर्गत करने हेतु बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया। सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुपालन में प्रत्येक शुक्रवार को आहूत समीक्षा बैठक की कार्यवृत्ति अवश्य जारी किया जाए तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि माह सितम्बर, 2021 में खण्ड शिक्षा अधिकारियों की अध्यक्षता में आहूत समीक्षा बैठक की कार्यवृत्ति का विवरण सीडीओ के समक्ष तीन दिन के अंदर प्रस्तुत किया जाए। खण्ड शिक्षा अधिकारी भागलपुर एवं सलेमपुर द्वारा निर्धारित प्रारूप पर सूचना तथा अपडेट प्रगति समयान्तर्गत बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय को प्रस्तुत न करने के कारण कारण बताओ नोटिस निर्गत करने हेतु बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया। खण्ड विकास अधिकारी, भागलपुर द्वारा उक्त आहूत समीक्षा बैठक में बिना अवगत कराये करने के आरोप में स्पष्टीकरण की मांग की गयी। समीक्षा में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत 19 पैरामीटर्स की डाटा की फीडिंग जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में आहूत समीक्षा दिनांक 06.10.2021 के पूर्व किसी भी दशा में शत्-प्रतिशत फीड कराना सुनिश्चित करें। आगामी समीक्षा बैठक में प्रगति सूचनाओं को भलीभॉति अध्ययन कर प्रगति के साथ तथा भौतिक रूप से स्थलीय निरीक्षण करते हुए बैठक में प्रतिभाग करने हेतु सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

50
14646 views
  
24 shares