logo

मऊ: महिला एच्छिक ब्यूरो की बैठक में 11 मामलों का निस्तारण

मऊ। महिला एच्छिक ब्यूरो की बैठक में पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के निर्देशन में तथा सीओ मधुबन अमित कुमार सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस लाइन में सम्पन्न हुई।

इस दौरान कुल 27 मामले आये। जिसमें सुनीत पत्नी शंशीकान्त साथ-साथ रहने को राजी हो गये। पूनम वर्मा और भानू वर्मा ने प्रार्थनापत्र दिया है, लेकिन बैठक में बार-बार उपस्थित नही हो रहे हैं, जिससे उनकी फाइल को बन्द कर दिया गया। इसी तरह कुल 06 मामले प्रार्थी की उदासीनता के कारण बन्द कर दिये गये। वन्दना पत्नी विवेक के लिए एच्छिक ब्यूरो की सहमति से एफआइआर के लिए अग्रसारित की गई, क्योंकि विपक्षी लगातार सूचना देने के बाद भी अपने निवास स्थान के समीप पुलिस चौकी पिपरीडीह द्वारा उपस्थित होने की सूचना देने पर भी उपस्थित नही हो रहे हैं।

इसी बीच प्रार्थी ने न्यायालय में तलाक का मुकदमा भी कर दिया है और मऊ में नही रहने की गलत सूचना दे रहे है। इस तरह कुल 3 मामलों में कार्यवाही दर्ज की गई तथा 6 मामले बन्द कर दिये गए। ब्यूरो की बैठक में सर्वेश दुबे, अर्चना उपाध्याय, मौलवी अदशद तथा महिला आरक्षी प्रीति दुबे उपस्थित रहीं।

2
14658 views