logo

आईसीटी लैब स्थापना के लिए रामावि बाजोली ने भामाशाहो के सहयोग से 75750 का चेक ADPC स0मा के नाम भेजा

आईसीटी लैब स्थापना के लिए नहीं है कक्ष इसलिए आईसीटी लेब निर्माण के लिए भी एडीपीसी साहब को भेजा पत्र

बालेर /सवाई माधोपुर। राजकीय माध्यमिक विद्यालय बाजोली खंडार सवाई माधोपुर के सीनियर टीचर मंशा राम खिजूरी ने बताया कि राज्य सरकार की आईसीटी लैब स्थापना योजना 25:75 की राशि भामाशाह के सहयोग से जुटा कर 75750 रुपए का चैक CBEO मैडम श्रीमती नीलिमा यादव के द्वारा जिला परियोजना समन्वयक रमसा, सवाई माधोपुर के नाम भिजवा दिया गया है।

उक्त राशि को जुटाने में प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश कुम्हार,राजेश रेबारी, मंशा राम खिजूरी, जयप्रकाश गुप्ता, सुनील वर्मा, हंसाराम मीणा संतराम बैरवा,सुरेश कुमार गुनसारिया,भरत राज मीणा, पवन कुमार चौधरी सहित सभी स्टाफ साथियों ने 43 हजार का सहयोग किया ।

बाकी राशि गांव के भामाशाहो से जुटाई अब उम्मीद है कि जल्द ही बाजोली स्कूल में आईसीटी लैब की स्थापना होगी । विद्यालय के सीनियर टीचर राजेश रैबारी ने बताया कि बाजोली गांव में आईसीटी लैब को लेकर बच्चों व अभिभावकों में खुशी की लहर है लेकिन समस्या यह है कि स्कूल में वर्तमान में 350 बच्चों का नामांकन है। और उम्मीद है कि यह नामांकन 380 तक पहुंच सकता हैं, और बैठने के लिए वर्तमान में तीन कमरे एक ऑफिस और दो कमरे निर्माणाधीन हैं ।

इसलिय इस समस्या को देखते हुये प्रधानाध्यापक श्री ओम प्रकाश कुम्हार ने जिला परियोजना समन्वयक रमसा, सवाई माधोपुर के नाम पत्र भेजकर आईसीटी लैब स्थापना के साथ साथ आईसीटी लैब (कक्ष) भी स्वीकृत करने की मांग रखी ।

13
16669 views
  
23 shares