logo

माताओं ने संतान के लिए रखा निर्जला व्रत

सुजानगंज (जौनपुर)। जिउतिया व्रत का विशेष महत्व माना गया है, जिउतिया व्रत माताएं अपनी संतान की लंबी दीर्घायु निरोगी जीवन और खुशहाली के लिए रखती हैं तीन दिनों तक चलने वाले जिवतिया व्रत का काफी महत्व है, वंश वृद्धि के लिए भी इस व्रत को उत्तम माना जाता है, सुजानगंज क्षेत्र के बेर्रा गाँव में निराजली व्रती महिलाएं शाम को गाजे-बाजे के साथ गोमट बनाकर पूजन पाठ करती रही, वही गोमट में बैठकर के कुछ महिलाएं जिवतिया माता की कथा सुना कर व्रत के महत्व को बताती हैं, त्यौहार को मनाने के लिए परिवार के साथ,साथ बच्चे, महिलाएं, पुरूष सभी उत्साहित होकर के पूजा स्थल पर पहुंचकर भक्ति गीतो पर डान्स कर इस पर्व को मनाते हैं, इस व्रत में पूजन पाठ के लिए क ई प्रकार के फल सामग्री चढ़ाई जाती है, काफी देर रात तक इस पर्व को मनाया जाता है दूसरे दिन भोर में ही व्रती महिलाएं पूजन पाठ कर अपना व्रत को तोड़ती हैं।

0
17671 views