logo

आँगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषण कार्यशाला आयोजित

अलीगढ़(उप्र) । सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से एक ओर जहां शिशुओं एवं कुपोषित बच्चों को पोषाहार व एनआरसी के माध्यम से स्वास्थ्य की ओर ले जाने का प्रयास किया जा रहा हैं वहीं दूसरी ओर केन्द्रों पर पोषण कार्यशाला का आयोजन कर गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को उचित खान-पान की सलाह देते हुए उन्हें पूरक आहार मुहैया कराया जा रहा है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रेयश कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में विकास खंड गंगीरी, खैर, चंण्डौस बिजौली में पोषण माह के अंतर्गत पोषण कार्यशाला का आयोजन कराया गया।

उन्होंने बताया कि विकास समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आयोजित कार्यक्रमों में बाल विकास परियोजना अधिकारी, खंड विकास अधिकारी ,एडीओ पंचायत एमओआईसी के द्वारा ड्राई राशन वितरण, कुपोषण, सैम एवं मैम बच्चों के चिन्हाकंन, एनआरसी एवं अन्य बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई।

इस अवसर पर सीडीपीओ अतरौली सुशील कुमार, सीडीपीओ गंगीरी आशीष कुमार, सीडीपीओ चण्डौस अशोक कुमार, सीडीपीओ खैर समेत समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री, ग्राम प्रधान एवं अन्य लोगों द्वारा प्रतिभाग किया।

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने के लिए प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा लखनऊ में कार्यक्रम आयोजित कर उनको स्मार्ट फोन उपलब्ध कराया जाएगा।

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि स्मार्ट फोन उपलब्ध होने से एक ओर जहां कार्यकत्रियों को डाटा फीडिंग, जियो टैगिंग एवं अन्य कार्यों में सुविधा होगी।

वहीं विभागीय कार्यों की प्रगति से उच्चाधिकारियों एवं शासन को अविलम्ब अवगत कराया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि मंगलवार को पूर्वान्ह 11ः30 बजे लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में सजीव प्रसारण कराते हुए मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा लगभग 400 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्ट फोन वितरित किये जाएंगे।

19
14642 views
  
8 shares