logo

पंडित दीन दयाल उपाध्याय जयंती पर संभाग स्तरीय व्याख्यान माला आयोजित

भोपाल।    म.प्र. जन अभियान परिषद्, संभाग भोपाल द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर संभाग स्तरीय व्याख्यान का आयोजन म.प्र. जन अभियान परिषद्, राज्य कार्यालय सभाकक्ष में किया गया।  

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि म.प्र. तीर्थ एवं मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री माखन सिंह चौहान थे। विश्ष्टि अतिथि के रूप में परिषद् के महानिदेशक श्री बी.आर. नायडू एवं परिषद् के कार्यपालक निदेशक डॉ. धीरेन्द्र पाण्डेय एवं संभाग समन्वयक श्री वरूण आचार्य उपस्थित थे। 

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री माखन सिंह चौहान द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुये अंत्योदय एवं एकात्म मानववाद पर विस्तार से मार्गदर्शन देते हुये कहा कि पंडित दीनदयाल के विचारों को आत्मसात कर समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिये कार्य करने की आवश्यकता है। हम अपने जीवन में राष्ट्रवाद एवं भारतीय जीवन मूल्यों को अपनाकर उच्च आदर्श स्थापित कर सकते है।  कार्यक्रम के प्रारंभ में परिषद के कार्यपालक निदेशक डॉ. धीरेन्द्र पाण्डेय द्वारा दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन चरित्र की व्याख्या कर उनके सिद्धांतों को विस्तार से अवगत कराया। परिषद् के महानिदेशक श्री बी.आर. नायडू द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने एवं परिषद् के कार्यक्रमों के विषय में चर्चा की। कार्यक्रम में कोरोना काल में परिषद् के माध्यम से सेवाऐं देने वाले कोरोना वॉलेंटियर्स को भी अतिथियों द्वारा प्रशस्ति - पत्र का वितरण कर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक श्रीमती कोकिला चतुर्वेदी एवं आभार प्रदर्शन संभाग समन्वयक श्री वरूण आचार्य द्वारा किया गया।

0
17524 views