logo

सड़क सुरक्षा सप्ताह के द्वितीय दिवस बस, ट्रक, ऑटो, ई-रिक्शा एवं टैक्सी चालक यूनियन के पदाधिकारियो के साथ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

अलीगढ़(उप्र)।            प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 के बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान एवं द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाये जाने के निर्देशों के क्रम में सड़क सुरक्षा सप्ताह के द्वितीय दिवस आज संभागीय परिवहन कार्यालय, अलीगढ़ के सारथी भवन में बस, ट्रक, ऑटो, ई-रिक्शा तथा टैक्सी चालकों के यूनियन के पदाधिकारियो, संभागीय परिवहन कार्यालय के कर्मचारियों एवं चालक लाइसेन्स के आवेदकों के साथ सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में श्री फरीदउद्दीन, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) अलीगढ़ द्वारा बताया गया कि दुपहिया वाहन चालकोें को ब्यूरो ऑफ इण्डियन स्टैण्डर्ड द्वारा निर्धारित आईएसरू 4151 मानक के हेलमेट का ही प्रयोग करना चाहिये। मानकविहीन अथवा निम्न गुणवत्ता के हेलमेट कदापि न लगायें, क्योंकि दुर्घटना के समय ये जान बचाने में सहायक सिद्ध नहीं होते हैं।

प्रत्येक वर्ष देश में लगभग 42000 लोगों की मृत्यु केवल मानक के अनुरूप हेलमेट न पहनने अथवा हेलमेट का प्रयोग न करने के कारण होती है।

श्री मौ0 मोहसिन खान, क्षेत्राधिकारी (नगर/यातायात) अलीगढ़ द्वारा बताया गया कि सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन चालान से बचने के लिये नहीं, बल्कि अपनी सुरक्षा के लिये करें। प्रायः जब हम घर से देरी से निकलते हैं और सड़क पर जल्दी पहुँचने की वजह से ओवरस्पीडिंग करते हैं, जो कि दुर्घटना का कारण बनता है। इससे बचने के लिये 5-10 मिनट पहले ही घर से निकलें, ताकि वाहन को नियन्त्रित गति से चलाकर अपने गन्तव्य तक सुरक्षित पहुँच सकें।

वापस अपने घर भी सुरक्षित पहुचें, क्योंकि घर पर हमारा परिवार राह देख रहा होता है। देश में प्रतिवर्ष लगभग 1,00,000 लोगो की मृत्यु केवल ओवरस्पीडिंग के कारण ही होती है।

श्री रंजीत सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशा0) अलीगढ़ द्वारा बताया गया कि चार पहिया वाहन चलाते समय सदैव सीटबेल्ट का प्रयोग अवश्य करना चाहिये। सीट बेल्ट का प्रयोग करने से किसी भी दुर्घटना की स्थिति में जीवित बचने की संभावना बहुत अधिक बढ़ जाती है। देश में प्रतिवर्ष लगभग 17,000 लोगोें की मृत्यु केवल सीटबेल्ट का प्रयोग न करने के कारण ही होती है। श्री संतोष कुमार, संभागीय निरीक्षक (प्रावि0) द्वारा आडियो-विजुअल के माध्यम से उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन किये जाने हेतु सरल माध्यम से जागरूक किया गया तथा सभी से अपील की गयी कि शराब पीकर कभी वाहन न चलायें और न ही वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करें।

19
14651 views
  
13 shares