logo

देवरिया, खुखुंडू नही रहे पत्रकार भुवनेश्वर चौबे

खुखुन्‍दू /मगहरा /भागलपुर/ (देवरिया)।    पत्रकारिता जगत में अपनी छाप छोड़ने वाले भुवनेश्वर चौबे का निधन हो गया।


ज्ञात हो कि भुवनेश्वर चौबे स्थानीय थाना क्षेत्र के नरंगा गांव के निवासी थे । पिछले 6 माह से माउथ कैंसर से पीड़ित थे, जिनका इलाज बीएचयू से चल रहा था। शुक्रवार को सुबह निधन हो गया। निधन का खबर बिजली की तरह फैल गयी। जो जहां था वहीं से भुवनेश्वर चौबे के दरवाजे नरंगा स्थित पैतृक निवास पर पहुंच रहे थे। शुक्रवार को ही कालीचरण घाट भागलपुर पर अंतिम संस्कार किया गया । 


भुवनेश्वर चौबे के निधन से पत्रकार जगत में शोक है । 


इसमें पत्रकार एकता समन्वय समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्वामित्र मिश्र, भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति के राष्ट्रीय प्रभारी दिलावर सिंह, भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिलाध्यक्ष त्रिभुवन त्रिपाठी के अलावे पत्रकार समिति के संरक्षक योगेंद्र नाथ त्रिपाठी, राष्ट्रीय महासचिव डॉ गोपेश कुमार, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी लियाकत अहमद, आशीष बरनवाल, विकास तिवारी, राकेश गिरी, मोहम्मद रब्बुल करीम, प्रमोद राय, विनय राय, रामप्रवेश शुक्ला, सुभाष यादव, प्रदीप चौरसिया, चौरसिया, उदय प्रताप सिंह, अवध नारायण मिश्र, अरविंद पाणडेय, रिंकू पाण्डेय, डॉ शिव कुमार, डॉ तनवीर आलम, अनिल कुमार, सज्जाद अंसारी, रियासत अली, प्रभाकर मणि त्रिपाठी, शंभू नाथ दुबे, सुनील कुमार यादव, अनवर अंसारी, प्रभाकर मणि त्रिपाठी, अखिलेश जयसवाल, विनय गुप्ता, रामप्रताप पाण्डेय आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।

34
14667 views
  
19 shares