logo

जिला विकास अधिकारी ने ब्लॉक जवां एवं बिजौली के विकास कार्यों की समीक्षा की

अलीगढ़(उप्र)।    जिला विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्र ने विकास भवन के गॉधी सभागार में खण्ड विकास अधिकारी जवां एवं बिजौली प्रवीन कुमार झा एवं जिला पंचायतराज अधिकारी धनजंय जायसवाल के साथ ब्लॉक जवां एवं बिजौली के ग्रामों में कराए जा रहे निर्माण एवं विकास कार्यों की समीक्षा की।

उन्होंने मनरेगा के तहत कराए जाने वाले कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि अब तक जितने भी लाभार्थियों के जॉब कार्ड बन गये हैं उन्हें शासन की मंशा के अनुरूप प्राथमिकता से 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जाए।

उन्होंने ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देश दिया कि महिला सशक्तिकरण के तहत एनआरएलएम समूह की महिलाओं में से पात्र महिलाओं को चिन्हित करते हुए रोजगार सेवक के रूप में नियुक्त किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के मिशन 5 लाख के तहत जनपद में 6000 ऐसे व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाना है, जिनको किसी न किसी योजना में सीधा लाभ दिया गया हो। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत तक 10 पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें।

डीडीओ श्री मिश्र पंचायत भवन निर्माण की समीक्षा में पाया कि जनपद में 867 ग्राम पंचायतों में पंचाययत भवन का निर्माण किया जाना है जिसमें से 29 स्थानों पर भूमि का चयन नहीं हो पाया है और 400 पंचायत भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है।

उन्होंने निर्देश दिये कि शेष जितने भी पंचायत भवन जिनमें कार्य चल रहा है उन्हें 30 सितम्बर तक हरहालत में पूर्ण करा लिया जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि जिन पंचायत भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है, वहां पंचायत सहायक की नियुक्ति के लिए अनुबन्ध कर उनकी तैनाती की जाए। उन्होंने पंचायत सहायक द्वारा किये जाने वाले कार्यों की जानकारी देते बताया कि इनके द्वारा प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 02 बजे तक पंचायत भवन में बैठकर आने वाली शिकायतों को पंचायत सेवा केन्द्र रजिस्टर में अंकित किया जाएगा।
।इसके साथ ही ग्राम पंचायत की परिसम्पत्तियों जैसे- सड़क, नाली, सीसी रोड, स्ट्रीट लाइट, हैण्डपम्प, शौचालय एवं पेंशन योजनाओं का विवरण तैयार किया जाएगा। इसके साथ ही बैठक में ग्राम पंचायतों में ओपन जिम, पुस्तकालय, सोख्ता गडढ़े, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, राज्य वित्त आयोग की धनराशि का सदुपयोग एवं अन्य लाभार्थीपरक योजनाआंें की भी समीक्षा की गयी। बैठक में ब्लॉक जवां एवं बिजौली के एडीओ पंचायत एवं पंचायत सेक्रेटरी उपस्थित रहे। 

श्री काशीराम शहरी आवास योजना में अब नये आवेदन नहीं-

एडीएम श्री काशीराम शहरी आवास योजना में अब नये आवेदन पत्र प्राप्त नहीं किये जाएंगे। उक्त जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन डीपी पाल ने बताया है कि  श्री काशीराम शहरी आवास योजना में ऐसे आवेदनकर्ता जिन्होंने अपने आवेदन पत्र जिलाधिकारी जनता दर्शन में प्राप्त करा दिये हैं। उन्हें उप जिलाधिकारी की पात्रता जांच के उपरान्त सूचित किया जाएगा।

2
14746 views
  
29 shares