logo

धानेरा तहसील के दुध उत्पादकों ने डेयरी मंत्री और संचालको के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

बनासकान्ठा । वाव तहसील के धीमा गांव दूध मंडली के दूध उत्पादको को वितरित किए जाने वाले 68 लाख रुपये की राशि अभी तक ग्राहकों को वितरित नहीं की गई है। दूध डेयरी पिछले डेढ़ माह से बंद है। इसलिए अभी कुछ दिन पहले डेयरी चेयरमैन चौहान हरिश्चंद्रसिंह की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई और बैठक में नए मंत्री की नियुक्ति भी की गई थी। लेकिन किसी कारण से डेयरी अभी तक अनलॉक नहीं हुई है और एक हजार से अधिक डेयरी के दूध उत्पादको मंत्री के इस तरह के निर्णय से नाराज होकर चिल्ला रहे हैं।

डेयरी दूध उत्पादको इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि अभी तक 68 लाख रुपये का भुगतान क्यों नहीं किया गया।

इसी तरह का मामला धानेरा तहसील के धरनोधर गाँव में दूध मंडली के मंत्री के खिलाफ दूध उत्पादको ने विरोध प्रदर्शन कीया गया।आरोप है कि दूध डेयरी नफे के वितरण में दूध डेयरी के मंत्री ने गोटाला किया गया है। मिलती माहिती के तहत यह बात है कि चार साल से कोई ऑडिट ही नहीं हुआ है और जब दूध ग्राहक माहिती लेने डेयरी मे आते हैं तो मंत्रि या डेयरी कर्मचारी कोई बात सुनता ही नहि है और दूध डेयरी को रविवार के दिन लोक मार दिया। इसी से तंग आकर दूध ग्राहको ने मिलकर दूध डेयरी के आगे वही दूध डालकर अपना विरोध प्रदर्शन किया गया। बनास डेयरी के अध्यक्ष शंकरभाई चौधरी को इस पर गंभीरता से संज्ञान मे लेते हुए डेयरी को तत्काल चालू करने की मांग अब सभी डेयरी के ग्राहक कर रहे है।

76
14646 views