logo

डीसीएम व रोडवेज बस की टक्कर में डीसीएम चालक की दुःखद मौत

 फर्रुखाबाद ।   सोमवार को समय प्रातः 7:00 बजे फर्रुखाबाद - कायमगंज मार्ग पर स्थित रेलवे स्टेशन शुकरूल्लाहपुर के पास बसे गांव कलुआपुर के सामने कौशांबी डिपो की रोडवेज बस संख्या यूपी 76 एफएन 5431 तथा डीसीएम संख्या डीएल 1 एल वाई 4065 की आमने सामने टक्कर हो गई।

घटना में डीसीएम चालक राजीव निवासी कायमगंज की दर्दनाक मौत हो गई। वही उसके गाड़ी मालिक अमरेशचंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए ।

संविदा बस चालक पवन ,नंबर 369 तथा परिचालक रविकांत तिवारी भी गंभीर रूप से घायल होकर मरणासन्न स्थिति में दिखाई दे रहे थे । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने डीसीएम इंजन में फंसे चालक राजीव को किसी तरह बाहर निकलवाया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

वहीं रोडवेज चालक पवन की हालत चिंताजनक होने पर उन्हें उपचार के लिए आयुर्विज्ञान संस्थान सैफई हॉस्पिटल भेजा गया, जबकि इनके परिचालक रविकांत तिवारी का उपचार फर्रुखाबाद में ही जारी था। इस घटना में रोडवेज बस में सवार कुछ यात्री भी सामान्य रूप से घायल हुए।

इन सभी को भी उपचार के लिए भेज दिया गया । मृतक चालक राजीव के परिजन सूचना पाकर मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने पुलिस पर देरी से पहुंचने का आरोप लगाते हुए। सड़क मार्ग अवरुद्ध कर दिया। जिससे कुछ देर के लिए सड़क मार्ग पर जाम लग गया। पुलिस ने फर्रुखाबाद की तरफ से आने वाले वाहनों को हथियापुर - नवाबगंज मार्ग पर मोड़ कर जाम की भीड़ को कम करने का प्रयास किया। इसके तुरंत बाद अधिकारियों के समझाने पर मृतक के परिजनों ने जाम खोल दिया।

0
14659 views