logo

सोनीपत जिले में चोरी की कई गाड़ियों सहित युवक काबू , दो और कार चोरी की घटनाओं का किया खुलासा

सोनीपत। जिले के वाहन चोरी निरोधक स्टाफ सोनीपत की पुलिस ने चोरी की स्कारपियों को बेचने की फिराक में एक
आरोपी को गिरफ़्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी संजय पुत्र रामधारी निवासी गांव रोहणा तहसील खरखौदा जिला सोनीपत का रहने वाला है।

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वाहन चोरी निरोधक स्टाफ सोनीपत में नियुक्त सब इंस्पेक्टर गुलशन कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ सोनीपत बहालगढ रोड़ नजदीक दिवान फार्म के पास मौजूद थे। इन्हें अपने विश्वस्त सूत्रों से पता चला कि एक व्यक्ति चोरी की स्कार्पियों गाड़ी नंबर B R 06 P.C 5491 को लेकर इधर से आने वाला है।

इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए ट्रैप लगा दी। इसके कुछ समय उपरान्त एक व्यक्ति को उक्त स्कार्पियों में आता देख रुकने का इशारा किया।  उसके रुकने पर स्कार्पियों के कागजात दिखाने को कहा तो वो इसका कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नही कर सका। उसको काबू करके नाम व पता पूछा तो अपनी पहचान संजय पुत्र रामधारी निवासी गांव रोहणा तहसील खरखौदा के रूप में दी। इस घटना का थाना सेक्टर 27 सोनीपत में मामला दर्ज किया गया।

जाँचकर्ता टीम द्वारा गिरफ्तार आरोपी से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपने किये अपराध को स्वीकार करते हुए बताया कि इस स्कार्पियों को अपने साथी प्रदीप व अजीम निवासी यू पी से एक लाख 70 हजार रुपये में खरीदकर लाया था। इस स्कार्पियों को मेरे साथियों ने वर्ष 2020 में शाहबाद दिल्ली से चोरी करने की घटना को अन्जाम दिया था।

गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ करने पर अपने किये अपराध को स्वीकार करते हुए बताया कि दो और चोरी की आर्टिका व स्विफ्ट कार को लगभग तीन लाख रुपये में खरीदकर लाया था। गिरफ्तार आरोपी के बताये अनुसार चोरी की गई आर्टिका व स्विफ्ट कार को भी बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी कोे न्यायालय में पेशकर एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।

0
16726 views