logo

देवारिया, मानक के विपरीत घटिया कार्य होने पर मुख्य विकास अधिकारी ने की कार्रवाई

देवरिया । मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने घटिया एवं मानक के विपरीत शौचालय बनाए जाने पर कड़ी कार्यवाही करते हुए दोषी व्यक्तियों से धनराशि वसूली कराए जाने का निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी देवरिया को दिया है।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत दीक्षिततौली, विकासखंड लार में निर्मित सामुदायिक शौचालय की गुणवत्ता ठीक न होने की शिकायत की जांच खंड विकास अधिकारी लार एवं अवर अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग सलेमपुर की संयुक्त टीम से कराई गई । गठित टीम द्वारा अपनी जांच आख्या प्रस्तुत की गई, जिसमें सामुदायिक शौचालय की गुणवत्ता अत्यधिक खराब पाई गई है।

सामुदायिक शौचालय के अंदर टाइल्स टूटे और उखड़े पाए गए। इस शौचालय पर कुल रुपये 323485 की धनराशि आहरित की गई, जबकि उक्त कार्य की कुल मापन धनराशि 213 341 रुपए है। इस तरह कराए गए कार्यों की लागत से अधिक की धनराशि आहरित की गई तथा कार्य का स्तर घटिया एवं मानक के विपरीत है।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा है कि दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही होगी, जिससे गलत काम करने वाले सभी लोगों को सबक मिल सके।

18
14647 views
  
5 shares