logo

धर्मपाल गुप्ता ने कहा कि अपनी अनगिनत नाकामियों को छुपाने मे लगी है भाजपा सरकार

पानीपत। कांग्रेस नेता धर्मपाल गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार अपनी अनगिनत नाकामीयो को छुपाने मे लगी है क्योंकि चाहे केंद्र सरकार हो या हरियाणा सरकार हर मोर्च पर विफल साबित हुई है।

चाहे किसानो की बात करे चाहे, व्यापारयो की, चाहे कर्मचारीयो की ,चाहे बेरोजगारी की इतना ही नही आमजन मानस त्राहिमाम- त्राहिमाम कर रहा है लेकिन मौजूदा सरकार कुम्भकर्ण की नींद सोये हुई है या फिर भरपूर भ्रष्टाचार करने पर लगी हुई है।

श्री गुप्ता ने कहा कि भाजपाई सरकार मे होते हुए प्रमुख विपक्ष दल के नेताओ का पुतला फूके ये अपने आप मे अचंभित करने वाला है अब तक ये तो होता रहा है कि विपक्ष मौजूदा सरकार का विरोध स्वरूप पुतला फूके लेकिन ये कभी नही हुआ कि सरकार विपक्ष का पुतला फूके।

ये केवल अपनी नाकामयाबी छुपाने का ओर अपनी झेप मिटाने का एक सटेंट मात्र है। श्री गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस का हर नेता व कार्यकर्ता समय समय पर जनता के हित की आवाज उठाता रहेगा।

0
14682 views
  
21 shares