logo

लोगो ने निकाला स्लोगन मार्च लगाए हरियाणा पुलिस से एक ही गुहार बंद करवाओ नशे का व्यापार के नारे

पानीपत । नशे के खिलाफ महादेव कॉलोनी पानीपत में आठवीं मीटिंग का आयोजन किया गया। मंच का संचालन कामरेड कामरेड पुष्पेंद्र शर्मा ने किया । मीटिंग की अध्यक्षता रणबीर देशवाल जी ने की । नशे के विरोध में डटकर मुकाबला करने व सभी को नशे के खिलाफ इस मुहिम में जुड़ने के लिए प्रेरित करने के लिए मीटिंग में आए सभी व्यक्तियों ने कालोनी की गलियों में स्लोगन मार्च भी निकाला ।

सभी लोग घर से ही गत्ते के बोर्ड पर अपना अपना स्लोगन लिख कर लाए । जिस से लोगो में नशे को खत्म करने का उत्साह का अनुमान लगाया जा सकता है व इस से सभी लोगो को संदेश भी गया कि वे इस मुहिम से जुड़े और नशे को कालोनी से खत्म करके इस मुहिम को सफल करे । मुख्य स्लोगन था "हरियाणा पुलिस से एक ही गुहार बंद करवाओ नशे का व्यापार। "


कामरेड पुष्पेंद्र शर्मा जी ने कहा कि रोज होने वाली लड़ाई व गुंडागर्दी का मुख्य कारण नशा बेचने वाले व नशे के आदी लोग हैं और उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि वह जिस तरीके से भी मानेंगे उन्हें उसी तरीके से मनाया जाएगा और हो सके तो वह प्यार से मान जाए नहीं तो उन्हें मजबूरन कॉलोनी के साथ मिलकर कठोर कदम उठाने पड़ेंगे।

सभी कालोनी वासियों ने एसपी व डीसी से मीडिया के माध्यम से मांग की कि यहां पर पुलिस राइडर की स्पेशल ड्यूटी लगाकर गश्त की जाए व अगर हो सके तो अस्थाई पुलिस चौकी बनाकर इन नशा बेचने वालों में प्रशासन व पुलिस का डर पैदा किया जाए। जिससे लोगों के मन में इनका खोफ खत्म हो वह पुलिस पर विश्वास बढ़े। इस मौके पर महेंद्र बैरागी राज कुमार राणा, हिंद मजदूर सभा के अध्यक्ष कामरेड पुष्पेंद्र शर्मा, ओम वीर सिंह पवार, अमर रावल, मनोज, पंडित रोशन लाल, राजू, विनोद, प्रदीप, बदन, संतोष, महेंद्र, सतपाल राणा, वीर सिंह, दीपक, लक्ष्मी कश्यप, भोपाल, बीर सिंह, राज, प्रदीप राणा नीरज राणा, हरीश ओबेराई राम बीर राणा, सोमपाल आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

72
14667 views
  
71 shares