logo

देवरिया, सीडीओ ने की मनरेगा/एन०आर ०एल ०एम० योजनाओं को समीक्षा

देवरिया। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में मनरेगा / एनआरएलएम योजना की वर्चुअल माध्यम से विकास खण्डवार प्रगति की समीक्षा की गयी। मनरेगा योजना में कार्य की मांग के सापेक्ष उपलब्ध कराये गये रोजगार में जनपद के औसत से खराब प्रगति वाले विकास खण्ड-लार, सलेमपुर, भाटपाररानी, भलुअनी, भटनी एवं पथरदेवा है। इस विकास खण्ड के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। मानव दिवस के सृजन में (भौतिक प्रगति ) लक्ष्य के सापेक्ष कम प्रगति वाले विकास खण्ड-रामपुरकारखाना, देसही देवरिया, लार, पथरदेवा, तरकुलवा, गौरीबाजार, देवरिया सदर एवं बरहज हैं, इस विकास खण्ड के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। मनरेगा योजनान्तर्गत मिशन-20 में 100 दिन रोजगार उपलब्ध कराये जाने में सबसे खराब प्रगति वाले विकास खण्ड-भटनी, देवरिया सदर, सलेमपुर तरकुलवा, गौरीबाजार, लार पथरदेवा, बरहज, भाटपाररानी, देसही देवरिया, बनकटा, रामपुरकारखाना एवं भागलपुर हैं, इस विकास खण्ड के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। ससमय भुगतान कराये जाने हेतु मोबाईल मानीटरिंग सिस्टम में विकास खण्ड-पथरदेवा, भाटपाररानी, गौरीबाजार, देवरिया सदर, बैतालपुर, रुद्रपुर, सलेमपुर, भागलपुर एवं बनकटा की प्रगति बहुत ही खराब पायी गयी जिसके लिए इस विकास खण्ड के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। वित्तीय वर्ष 2019-20 तक कराये गये कार्यों को पूर्ण किये जाने की समीक्षा में विकास खण्ड-देवरिया सदर, भटनी, पथरदेवा, बनकटा, भागलपुर, सलेमपुर, देसही देवरिया, लार, बरहज, भाटपाररानी एवं गौरीबाजार की प्रगति सबसे खराब पायी गयी, इस विकास खण्ड के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। रिजेक्टेड धनराशि को भुगतान किये जाने में सर्वाधिक लम्बित ट्रांजेक्शन विकास खण्ड- सलेमपुर, भागलपुर, बनकटा, गौरीबाजार, बैतालपुर, लार, रुद्रपुर, भाटपाररानी, देसही देवरिया, भटनी एवं देवरिया सदर की प्रगति खराब पायी गयी इस विकास खण्ड के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। व्यक्तिगत लाभार्थीपरक कार्यों हेतु लाभार्थियों के सत्यापन में विकास खण्ड-देवरिया सदर, बरहज लार, बनकटा, पथरदेवा, तरकुलवा एवं गौरीबाजार की प्रगति बहुत ही खराब पायी गयी इस विकास खण्ड के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। एन०आर०एल०एम० योजना में वित्तीय वर्ष 2021-22 में समूह गठन के का लक्ष्य 4040 के सापेक्ष 2107 का गठन किया गया है जिसमें खराब प्रगति वाले विकास खण्ड भाटपाररानी के ब्लॉक मिशन प्रबन्धक विन्ध्येश मिश्रा, विकास खण्ड भागलपुर के ब्लॉक मिशन प्रबन्धक आनन्द भैरव, विकास खण्ड भलुअनी के ब्लॉक मिशन प्रबन्धक अजीत यादव एवं विकास खण्ड गौरीबाजार की ब्लॉक मिशन प्रबन्धक श्रीमती कंचनलता त्रिपाठी से स्पष्टीकरण जारी किया गया है।

0
14662 views