सदा सुहागन रहने को महिलाओं ने रखा तीज व्रत
नोनीहाट। तीज पर गुरुवार को बहुत धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान क्षेत्र का वातावरण भक्ति में हो गया। नोनीहाट, भालकी, भदवारी समेत अन्य गांव में यह व्रत मनाया गया। महिलाओं ने नए वस्त्र धारण कर मिट्टी से निर्मित शिव-पार्वती की की विधिवत पूजा की।
लकड़ी पर स्थापित शिव- पार्वती का पूजन स्थित पातालगंगा शिव मंदिर मेें ब्राह्मणों के द्वारा कराया गया। इसके बाद माता पार्वती पर शृंगार सामग्री कर पूजा अर्चना की गई।
रात्रि में भोजन कर जागरण भी किया गया। सुहागिनों ने अपने पति की दीर्घायु और अखंड सौभाग्य की कामना के साथ यह व्रत करती है । भारतीयों के यहां लोगों का तांता लगा रहा।