logo

भीम आर्मी बस्सी विधानसभा टीम ने बल्लूपुरा प्रकरण को लेकर किया प्रदर्शन

तूँगा।कल तुंगा मैं स्थित बल्लूपुरा गांव में एक गरीब ब्राह्मण परिवार पर कुछ लोगों ने लाठी-डंडों और सरिए से जानलेवा हमला किया।

इस प्रकरण को लेकर भीम आर्मी ने बताया कि इसकी सत्यता की जांच करने हम सभी पीड़ित परिवार के घर जाकर आए जहां पीड़ित परिवार के घर पर ताला मिला और हमने देखा कि पीड़ित परिवार के घर फर्श पर चारों तरफ खून ही खून बिखरा पड़ा है बहुत ही भयावह दृश्य था उसके तुरंत बाद वहां से निकलकर हम सभी साथी विरोध प्रदर्शन करते हुए तुंगा थाने मैं पहुंच कर एसएचओ रमेश जी मीणा व बस्सी एसीपी सुरेश जी सांखला को ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा की मांग की और बताया कि अगर दोषियों को सख्त से सख्त सजा नहीं मिली तो भीम आर्मी इस आंदोलन को बड़ा रूप देकर अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन करेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी इसके बाद सर्वसमाज के आंदोलन में पहुंचकर भीम आर्मी जिला प्रवक्ता राजाबाबू रेगर ने मंच के माध्यम से सभी गणमान्य लोगों के बीच दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा की मांग कर भीम आर्मी की आवाज को बुलंद किया इस मौके पर भीम आर्मी जिला प्रवक्ता राजाबाबू रैगर बस्सी,विधानसभा अध्यक्ष दीपक वर्मा,विधानसभा महासचिव प्रेमचन्द सिंघाडिया, विधानसभा प्रवक्ता जगदीश कुंडारा,भीम आर्मी सदस्य और तुंगा उपप्रधान राजेन्द्र सैनी,भीम आर्मी टोडाभाटा पंचायत कोषाध्यक्ष प्रेमचन्द पिंगोलिया, अर्जुन वर्मा,प्रवीण कुमार, रामकिशन पिंगोलिया, संजू बिलोनिया, राहुल पिंगोलिया, हंसराज पिंगोलिया, रिंकू कुमार बिलोनिया, दीपक बिलोनिया, लक्की बिलोनिया, मनीष बिलोनिया, कुलदीप आलोरिया, योगेश आलोरिया, लखन पिंगोलिया, जितेंद्र पिंगोलिया, दिनेश पिंगोलिया, नितेश वाल्मीकि,शंकर लाल सैनी, विनोद सैनी व ज्ञानचन्द महावर इत्यादि सहित भीम आर्मी बस्सी विधानसभा टीम के सभी पदाधिकारी और सदस्य गण उपस्थित रहे।

9
18359 views
  
9 shares