logo

करनाल में पूरा दिन रहा तनाव का माहौल

करनाल। प्रातः सुबह सरकार ने बैरिकेड लगाए जिसे बाद में हटा दिया गया। किसानों को अनाज मंडी में पंचायत करने के लिए अनुमति दे दी गई जिसके बाद लगभग 11 किसान नेताओं की प्रशासन ने डीसी एसपी के साथ मीटिंग डेढ़ घंटा चली जोकि बेनतीजा निकली।

मीटिंग में मुख्यता राकेश टिकैत राजे वाला जी योगेंद्र यादव गुरनाम सिंह आदि नेताओं ने शिरकत की। डीसी ऑफिस से वापिस मंडी में जाने के बाद महापंचायत में फैसला लिया गया कि सचिवालय का घेराव किया जाएगा जिसके लिए है लगभग 20 30 हजार किसानों के साथ किसान नेता सचिवालय की तरफ बड़े। सबसे आगे किसान नेता उनके बाद सभी किसान पीछे पीछे चलते रहे।

नमस्ते चौक पर गुरनाम सिंह राकेश टिकैत योगेंद्र यादव आदि बड़े नेताओं के साथ हजारों किसानों ने गिरफ्तारियां दी। जिसके बाद किसान नेता योगेंद्र यादव जी ने कहा की किसान गिरफ्तारियां देना चाहते हैं परंतु प्रशासन के पास गिरफ्तारियां लेने के लिए पूरा इंतजाम नहीं है।

शाम 7:00 बजे तक पूरे करनाल में तनाव का माहौल बना रहा। आसपास के 5 एसपी 25 DSP व 40 कंपनियों की तैनाती पूरे करनाल में की गई ।

97
14661 views
  
68 shares