logo

जिलाधीश ने हरियाणा सिविल सर्विस की परीक्षा को लेकर डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करने के आदेश जारी किए

पानीपत। जिलाधीश सुशील सारवान ने आगामी 12 सितम्बर रविवार को प्रात: 10 से 12 और सांय 3 से 5 बजे तक जिला के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में आयोजित की जाने वाली हरियाणा सिविल सर्विस की परीक्षा को लेकर दण्ड प्रक्रिया नियमावली 1973 की धारा 22 (1) व 23 (2) के तहत विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करने के आदेश जारी किए हैं।

आदेशानुसार विवेक चौधरी सीईओ जिला परिषद के साथ मार्केटिंग बोर्ड के कार्यकारी अभियंता विनय रावल को एसडी विद्या मन्दिर में स्थापित परीक्षा केन्द्र पर व एसडी वरिष्ठ मा0 विद्यालय जीटी रोड़ पर बनाए गए परीक्षा केन्द्रों पर जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी राजेश कौशिक और डीएवी सैन्टैनरी पब्लिक स्कूल सैक्टर 12 में डीएफएससी सुभाष सिहाग उडऩदस्ता अधिकारी के रूप में रहेंगे।
, भ

जिला परिवहन अधिकारी सुशील कुमार के साथ पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता अरविन्द बैनीवाल डीबीजी गर्वेमेंट कॉलेज सैक्टर-18 में व डीएम हैफेड कृष्ण कुमार की एमएएसडी पब्लिक स्कूल निकट टोल प्लाजा ब्लॉक-ए एवं ब्लॉक-बी में उडऩस्ता अधिकारी के रूप में रहेंगे।

एसडीएम धीरज चहल के साथ उपनिदेशक कृषि विरेन्द्र आर्य दयाल सिंह पब्लिक स्कूल सैक्टर 13-17 ब्लॉक ए और ब्लॉक बी में व जीएम हरियाणा परिवहन विभाग के विकास नरवाल मिलेनियम स्कूल डी ब्लॉक सुशांत सीटी अंसल में रहेंगे।

एसडीएम समालखा विजेन्द्र हुड्डा के साथ पशु पालन विभाग के उपनिदेशक संजय अंतिल आर्य गल्र्ज पब्लिक स्कूल निकट बसस्टैण्ड ब्लॉक ए एवं ब्लॉक बी में व जल सेवाएं मण्डल के कार्यकारी अभियंता सुरेश कुमार सैनी आर्य सी0 सै0 स्कूल नजदीक बसस्टैण्ड ब्लॉक ए एवं ब्लॉक बी में, जन स्वास्थ्य विभाग-2 के कार्यकारी अभियंता संजय शर्मा की आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल नजदीक बसस्टैण्ड, डीटीपी अशोक गर्ग डयूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में आर्य पीजी कॉलेज ब्लॉक ए एवं ब्लॉक बी में रहेंगे, ईओ एचएसवीपी अनुपमा मलिक के साथ मण्डल वन अधिकारी पानीपत जय कुमार आईबी पीजी कॉलेज ब्लॉक ए एवं ब्लॉक बी व जिला समाज कल्याण अधिकारी रविन्द्र हुड्डा एसडी पीजी कॉलेज ब्लॉक ए एवं ब्लॉक बी में रहेंगे, प्रबंधक निदेशक शुगर मील नवदीप सिंह के साथ सीईओ एफएफडीए यशपाल सेतिया श्री गुरू रामदास सी0 सै0 स्कूल मॉडल टाऊन व बीडीपीओ अशोक छिक्कारा बाल विकास स्कूल मॉडल टाऊन में और जिला बागवानी अधिकारी महावीर सिंह डॉ0 एमकेके आर्य मॉडल स्कूल मॉडल टाऊन के ब्लॉक ए एवं ब्लॉक बी में डऩदस्ता अधिकारी के रूप में रहेंगे। एडीसी वीना हुड्डा इस परीक्षा के लिए बतौर नोडल अधिकारी रहेंगी।

0
14649 views