logo

लोकतंत्र के मंदिर में सबको पूजा करने अधिकार, मंदिर का निर्माण करे : सीपी सिंह

रांची। झारखंड विधानसभा परिसर में नमाज अदा करने के लिए स्पीकर द्वारा एक कमरा एलॉट किये जाने पर सूबे की राजनीति गरमा गयी है। स्पीकर के इस फैसले पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जतायी है और मंदिर निर्माण की मांग कर दी है।

मालूम हो कि शुक्रवार को झारखंड विधानसभा भवन में नमाज अदा करने के लिए अलग से एक कमरा एलॉट किया गया है।

झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो के आदेश से कमरा नंबर TW-348 को नमाज के लिए आवंटित किया गया है। पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ विधायक सीपी सिंह ने कहा कि इबादत करने का सबको अधिकार है। इसलिए विधानसभा परिसर में मंदिर का भी निर्माण कराया जाये। कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि नमाज अदा करने के लिए विधानसभा में ऐसी व्यवस्था की गयी है।

भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि लोकतंत्र के मंदिर को लोकतंत्र का मंदिर ही रहने देना चाहिए। अलग से नमाज अदा करने के लिए कमरे का एलॉटमेंट गलत है। हम इस फैसले के खिलाफ हैं। विधानसभा में नमाज पढ़ने के लिए कमरा आवंटित किये जाना का मामला तूल पकड़ता दिख रहा है। बीजेपी विधायक विरंची नारायण ने कहा कि अलग-अलग धर्मों के लिए भी कमरा आवंटित किया जाये। हिंदू, सरना, सिख, जैन और झारखंड में रहनेवाले सभी धर्मों के विधायकों के लिए अलग-अलग उपासना कक्ष की व्यवस्था की जाये।

कांग्रेस प्रवक्ता शमशेर आलम ने कहा कि बीजेपी विधायकों को मालूम होना चाहिए कि विधानसभा में कोई मस्जिद का निर्माण नहीं हुआ है। बल्कि विधानसभा के स्टाफ और विधायक जो पांच वक्त की नमाज पढ़ते हैं। उनके लिए एक कमरा एलॉट किया गया है।झारखंड विधानसभा के स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इसमें कोई नयी बात नहीं है. अविभाजित बिहार से यह व्यवस्था लागू है। शुक्रवार को विधानसभा की कार्यवाही नमाज के लिए आधे घंटे पहले स्थगित कर दी जाती है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पुराने विधानसभा भवन में नमाज के लिए जगह और व्यवस्था थी। नये विधानसभा भवन में नमाज के लिए कोई जगह चिह्नित नहीं की गयी थी। इसी वजह से एक कमरे का आवंटन किया गया है।

0
14653 views