logo

"हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की" के जयकारों के साथ मनाई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

बाँसखो(बस्सी)। क्षेत्र के ग्राम पाटन में मंदिरों में जगह जगह श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। कस्बा स्थित तिबारी वाले बालाजी,नये मंदिर, भूतेश्वर महादेव मंदिर इत्यादि में कृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिरों में झांकियां सजाई गई।

इस दौरान श्रद्धालुओं ने मंदिरों की सजावट कर भगवान की भव्य मनमोहक झांकियां लगाई गई।

भजन मंडली के द्वारा गाये श्रीकृष्ण भगवान के भजनों पर भक्त झूमते नजर आये। कही लड्डू गोपाल झूला झूलते नजर आये तो कही राधा कृष्ण की झांकी सजाई गई।

बच्चों ने भी कृष्ण सुदामा की झाँकियाँ प्रस्तुत की। इस मौके पर कई श्रद्धालुओं द्वारा फल वितरित करके धर्म लाभ कमाया गया। बालाजी मंदिर व भूतेश्वर महादेव मंदिर की सजावट कर फूल बंगला झांकी सजाई गईं।

रात्रि 12 बजे श्रीकृष्ण जन्म पर भगवान को पंचामृत से स्नान कराने के बाद भगवान को भोग लगाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।

इस मौके पर जगदीश प्रसाद शर्मा, शिव प्रसाद सैन,गिर्राज प्रसाद सोनी,राकेश हरसौरा,महेंद्र शर्मा,गोविंद नारायण शर्मा, गोपाल शर्मा, पंडित राजेश मिश्रा,विष्णु मिश्रा,रामबाबू मिश्रा,रामभजन हरसौरा ,गोपाल दास महाराज,रामवतार पटवारी, लक्ष्मी नारायण गोस्वामी,डॉ कमलेश धाकडा, सतीश शर्मा, पंडित संदीप शर्मा, बनवारी लाल शर्मा आदि मौजूद थे।

128
14656 views
  
27 shares