logo

नशे के खिलाफ एकजुट होकर महादेव कॉलोनी के लोगो ने लगाए नशा विरोधी नारे

पानीपत। रविवार 29 अगस्त को राजकीय प्राथमिक पाठशाला , कस्तूरबा बी महादेव कॉलोनी पानीपत में नशा के खिलाफ मुहिम की छठी बैठक की गई । जिसकी अध्यक्षता महेंद्र बैरागी जी ने की । मंच का संचालन हिंद मजदूर सभा के अध्यक्ष कामरेड पुष्पेंद्र शर्मा जी ने की । उन्होंने मोहल्ले में फैले नशे और नशा बेचने वालो के आतंक के खिलाफ मुहीम को और तेज करने का आह्वान किया । नशा बेचने वालो ने मोहल्ले में कई घर तबाह कर दिए है । नशे से लड़ाई , झगड़ा तो बड़ ही रहा है नशे की लत लगने और नशे के लिए पैसे न होने पर को नशेड़ी चोरियां भी कर रहे है । महिलाओ व बच्चो का भाविष्य खतरे में है । इस पर यह निर्णय लिया गया कि वह सभी राजनीतिक पार्टियों व सभी नशा विरोधी संस्थाओं व सभी 36 बिरादरी से आए व्यक्तियो को राजनीति से ऊपर उठ कर व समाज के भविष्य को ध्यान में रखकर इस मुहीम में एकजुट हो कर नशे व नशे से जुड़े लोगो का विरोध करना होगा।

सभी को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना होगा ताकि मोहल्ले के बच्चे , महिलाओ और युवा अच्छी जिंदगी जी सके व उनका भविष्य उज्जवल हो । युवाओं को चाहिए कि वे स्वयं तो नशे से दूर रहे और दूसरो को भी दूर रहने के लिए प्रेरित करे। रणधीर देशवाल जी ने सभी कालोनी वासियों का साथ देने की बात कह कर तन मन धन से अपना समर्थन देने का वादा किया । महेंद्र जी ने कहा हमे मोहल्ले से नशे को जड़ से खत्म करने के लिए जो भी कदम उठाने पड़े उठाएंगे । सभी ने एक मत हो कर यह निर्णय लिया की नशा बाटने , बेचने व्यक्ति का हर तरीके से विरोध किया जाएगा और सभी ने नशा विरोधी नारे लगाए।

इस मौके पर महेंद्र बैरागी राज कुमार राणा , कामरेड पुष्पेंद्र शर्मा जी , पुष्पेंद्र रोड , नशा बेचने वालो ने मोहल्ले में कई घर तबाह कर दिए है । नशे से लड़ाई , झगड़ा तो बड़ ही रहा है नशे की लत लगने और नशे के लिए पैसे न होने पर को नशेड़ी चोरियां भी कर रहे है । , कृष्ण मास्टर ,भोपाल जी , अमर रावल ( गांव काबड़ी ) , मनोज , पंडित रोशन लाल , राजू , विनोद, प्रदीप , बदन , संतोष ,महेंद्र , सतपाल राणा , वीर सिंह , दीपक , लक्ष्मी कश्यप , पुष्पेंद्र रोड , बीर सिंह ,राज , परदिप राणा नीरज राणा , हरीश ओबेराई राम बीर राणा , सोम पाल आदि सकड़ों युवा व बुजुर्ग साथी उपस्थित रहे ।

29
14693 views
  
33 shares