
खण्डवा में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) कार्यक्रम में प्रदेश के 1.29 लाख से अधिक हितग्राहियों को 627.31 करोड़ रूपये की राशि वितरित
गुना । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा खण्डवा में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) कार्यक्रम में प्रदेश के एक लाख 29 हजार 292 हितग्राहियों को 627.31 करोड़ रूपये की राशि वितरित की गयी, 50,253 आवासों का भूमिपूजन किया गया।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम को पूरे प्रदेश में देखा गया। मुख्यमंत्री द्वारा हितग्राहियों को संबोधित किया एवं उनसे संवाद स्थापित किया। गुना जिले में जिला पंचायत रेस्ट हाउस में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जहां पर मुख्यमंत्री द्वारा खण्डवा में दिये गये संबोधन को बड़ी एलईडी के माध्यम से सुना गया।
समारोहपूर्वक हुए इस कार्यक्रम में 2685 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से 23 करोड़ 83 लाख रूपये की राशि प्रदान की गयी। इस दौरान विधायक गुना गोपीलाल जाटव, भाजपा जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह सिकरवार, कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए., पूर्व विधायक एवं नपा अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सलूजा, सांसद प्रतिनिधि रमेश मालवीय एवं सचिन शर्मा, बारेलाल धाकड़, टिल्लू रघुवंशी, हरिसिंह यादव, राजू यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान पांच हितग्राहियों को मंच से मुख्य अतिथियों द्वारा एक-एक लाख रूपये की राशि के प्रमाण पत्र वितरित किये। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गरीबों को भी रोटी, कपड़ा और मकान की आवश्यकता है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश सरकार गरीबों के विकास पर पूरा ध्यान दे रही है। प्रदेश के नागरिकों को उनका हक मिले, समावेशी विकास हो, भोजन, पढ़ाई, लिखाई, दवाई की व्वस्था रहे। यही हमारी मंशा है। अन्न उत्सव के माध्यम से गरीबों को थैले में अनाज वितरित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कर उन्हें पक्की छत की व्यवस्था की जा रही है। हमारा प्रयास है कि वर्ष 2023 तक प्रदेश का एक भी नागरिक कच्ची छत के नीचे नही रहे। उन्होंने संबंल योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, माफिया के विरूद्ध कार्यवाही, दीनदयाल रसोई, रोजगार के अवसर आदि की बात करते हुए गरीबों के लिए चल रही योजनाएं गिनायी।
मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से संवाद भी स्थापित किया। जिला पंचायत रेस्ट हाउस प्रांगण गुना में आयोजित कार्यक्रम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोपीलाल जाटव ने सभी हितग्राहियों को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि देश और प्रदेश में समर्पित भाव से जनसेवा का कार्य किया जा रहा है। आज यहां पर 354 हितग्राहियों को 3 करोड़ 54 लाख रूपये की राशि प्रदान की गयी है। यह शुभ अवसर केन्द्र और मध्यप्रदेश की सरकार के द्वारा हमें प्रदान किया गया है। उन्होंने गांव, गरीब और किसान के लिए चलायी जा रही योजनाओं का उल्लेख किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह सिकरवार ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य की योजनाएं जिले में संचालित हो रही है, उनमें हमारा काम समन्वय सेतु के रूप में होना चाहिये। जनप्रतिनिधि का कार्य है कि योजनाओं का लाभ जरूतरमंदों तक पहुंचे। शासन की मंशा भी यही है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास के सभी हितग्राहियों को बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान राजेन्द्र सिंह सलूजा, रमेश मालवीय तथा हरिसिंह यादव ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को बधाई दी।
कार्यक्रम के अंत में पांच हितग्राहियों को प्रमाण पत्र सौंपे गये जिनमें धर्मेन्द्र जाटव, फूलवती रजक, आबिद अली, विजय ओझा, आशीष रघुवंशी के नाम शामिल है। कार्यक्रम के अंत में मुख्य नगर पालिका अधिकारी तेज सिंह यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान परियोजना अधिकारी पीओ डूडा एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमति सोनम जैन, अनुविभागीय अधिकारी सुश्री अंकिता जैन, समाज सेवी विकास जैन उपस्थित रहे।
सभी नगरीय क्षेत्रों में राशि का वितरण सिंगल क्लिक के माध्यम से जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों के हितग्राहियों को राशि का वितरण किया गया। जिसमें गुना के 354 हितग्राहियों को 3 करोड़ 53 लाख, राघोगढ के 678 हितग्राहियों को 6 करोड़ 9 लाख 50 हजार, आरोन के 934 हितग्राहियों को 9 करोड़ 34 लाख, चांचौडा नगर पालिका के 541 हितग्राहियों को 3 करोड 66 लाख को मिलाकर 2685 हितग्राहियों को 23 करोड़ 83 लाख 50 हजार रूपये की राशि दी गयी।