गुना 09 जनवरी / राजस्व अधिकारी शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति अपनी प्राथमिकता में रखें तथा क्षेत्रीय भ्रमण करें। समय-समय पर शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की वास्तविक स्थिति जाने और समीक्षा करें। यह निर्देश कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम द्वारा आयोजित बैठक में राजस्व अधिकारियों को दिए गए।
इस अवसर पर उन्होंने राजस्व वसूलियों पर तेजी लाने और आरआरसी जारी करने, कार्यो के निष्पादन के लिए प्राथमिकता तय करने, मंडी के कार्यो की समीक्षा करने, जनसमस्याओं का समुचित निराकरण करने और समस्या लेकर आए व्यक्ति को सुनने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान उन्होंने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के राशन की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराने, सीमांकन-बंटवारे के प्रकरण लंबित नहीं रखने, शासकीय मंदिरों में कार्य कराने, लंबित आगनवाड़ी केंद्र भवनों को पूर्ण कराने, खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन को सख्ती से रोकने तथा इस उद्देश्य से स्थापित चेक पोस्ट पर अमला तैनात करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में उन्होंने वेब जीआईएस अद्यतन, तहसीलवार कृषि भूमि भू-राजस्व भुगतान, गिरदावरी रबी मौसम, प्रधानमंत्री किसान सहित राजस्व विभाग के विभिन्न योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की तथा शासकीय भूमि में बड़े अतिक्रमण करने वाले अतिक्रामकों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने रबी मौसम में फसल गिरदावरी 100 प्रतिशत करने तथा पीएम किसान योजना के क्रियान्वयन के प्रति गंभीर रहने के निर्देश समस्त राजस्व अधिकारियों को दिए।
राजेश नामदेव राघोगढ़ ज़िला गुना मध्य प्रदेश