logo

ईश्वर का रूप है, चिकित्सक : संजय सेठ

रांची। आज रांची स्थित सदर अस्पताल में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की टीम ने सदर अस्पताल के चिकित्सक, नर्स बहनों एवं सभी स्टाफ को रक्षा सूत्र बांधकर उनके सुरक्षा एवम लंबी आयु की कामना की l

ज्ञात हो कि यह कार्यक्रम 21 अगस्त रक्षाबंधन के दिन से एक सप्ताह 29 अगस्त तक कार्यक्रम चलेगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रांची के सांसद संजय सेठ ने उपस्थित कोरोना योद्धाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ईश्वर के बाद धरती में अगर किसी को ईश्वर का रूप कहा गया है तो वह चिकित्सक है और इन्हीं चिकित्सकों एवं उनकी पूरी टीम के बदौलत कोरोना काल में कई जिंदगियों को बचाने का काम किया गया।

इस काम में बहुत सारे चिकित्सकों,नर्स बहनों और उनकी टेक्निकल यूनिट्स ने अपना जी जान लगाकर लोगों का जीवन बचाने का काम किया। जब पूरे प्रदेश में ऑक्सीजन,बेड एवं दवा के लिए हाहाकार कर रहा था उस स्थान पर सदर अस्पताल ने सेवा का अनूठा उदाहरण पेश किया एवं यथासंभव जिंदगी को बचाने का काम किया। इसके लिए धन्यवाद शब्द बहुत छोटा है पूरा समाज चिकित्सक के कार्य में लगे तमाम लोगों का ऋणी है।

विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रांची की मेयर डॉ आशा लकड़ा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल में सदर अस्पताल और रांची नगर निगम के साथ तमाम समाज ने जो समन्वय स्थापित करके काम किया यह अपने आप में बेमिसाल है इसी समन्वय की वजह से बहुत सारे लोगों का जान बचाना संभव हो सका यह समन्वय आगे भी बरकरार रहनी चाहिए।

आप सभी के जीवन रक्षा हेतु मंगल कामना करते हैं lकार्यक्रम में सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार, डॉ विमलेश कुमार सिंह, डॉ अखिलेश झा, डॉ विकाश कुमार, डॉ विनीता, डॉ एस प्रसाद, उपस्थित थे।

1
14656 views
  
2 shares