logo

पानीपत में अवैध शराब के कारोबार का एक हाईब्रांडेड गिरोह काबू

पानीपत।  शराब के अवैध कारोबार के लिए प्रसिद्व ऐतिहासिक पानीपत में एक बार फिर से लोकल लेवल से हाईलेवल ब्रांड शराब बनाकर बेचने का मामला सामने आया है। यहां पर सीएम फ्लाइंग स्क्वायड आबकारी विभाग ने की संयुक्त रेड की। संयुक्त रेड में इंपोर्टेड शराब की बड़ी खेप पकडऩे में कामयाबी मिली है।

बैलेंटाइन, सिंगल टन, शिवास रीगल, द ग्लैनलीविट, जॉनी वॉकर, ब्लैक लेबल, रेड लेबल व ऑल सीजन की बोतलों की बड़ी खेप पकड़ी गई है। जानकारी के अनुसार लग्जरी गाडिय़ों में नंबर प्लेट बदलकर महंगी शराब की तस्करी करते थे आरोपी। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि रीपैकेजिंग करके महंगे दामों पर बेचते थे इंपोर्टेड शराब।

आरोपी सस्ती शराब को महंगी बोतलों में भरकर रीपैकेजिंग करने का काम करते थे। इस मामले में फिलहाल पानीपत सेक्टर 25 के ठेकेदार विपिन अग्रवाल के भी सम्मिलित होने की पुख्ता जानकारी है। समाचार लिखे जाने तक सीएम फ्लाइंग स्क्वायड आबकारी विभाग जांच में जुटा हुआ था। टीम मौके पर मिली बोलतों की गिनती व ब्रांड के नाम नोट करने में व्यस्त था।

26
14651 views
  
31 shares