logo

जिले के प्रज्ञा केन्द्रों पर प्रदान की जा रही है इंश्योरेंस की सुविधा

गढ़वा। जिले के CSC/ प्रज्ञा केंद्रों को सशक्त बनाने और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रज्ञा केन्द्र संचालकों को बीमा सुविधाओं का विस्तार एवं आय में वृद्धि हेतु। प्रज्ञा केन्द्र के माध्यम से इंश्योरेंस के बिभिन्न scheme एवं उसके अंतर्गत आने वाले विभिन्न बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि मंडल के द्वारा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जनरल इंश्योरेंस, फूल पार्टी इंश्योरेंस, थर्ड पार्टी इंश्योरेंस और इंडिया फर्स्ट लाईफ इन्शयुरेंस का प्रशिक्षण जिला कार्यालय सीएससी गढ़वा के भवन में दिया गया।

इस अवसर पर सीएससी झारखंड स्टेट ऑफिस से श्री हरबीर सिंह स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर झारखंड राज्य सीएससी एसपीवी की बीमा प्रबंधक श्रीमती चंचला सिंह Insurance consultant प्रणव कुमार SBI General Insurance स्टेट हेड सुदीप कुमार पैरा SBI General Insurance district incharge Vikram Kumar गढवा जिला के CSC डिस्ट्रिक्ट मैनेजर श्री कौशल किशोर,श्री मनीष कुमार के नेतृत्व में जिले के विभिन्न प्रखंडों के CSC संचालक उपस्थित हुए।

झारखंड राज्य सीएससी एसपीवी की बीमा प्रबंधक श्रीमती चंचला सिंह और SBI General Insurance स्टेट हेड सुदीप कुमार पैरा के द्वारा इंश्योरेंस के सभी सर्विसेज के बारे में विस्तार से बताया गया। श्री हरबीर सिंह स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर के द्वारा सभी प्रज्ञा केंद्र संचालक को बोला गया कि जिले के सभी प्रज्ञा केंद्र में अति आवश्यक रूप से CSC का कॉमन ब्रांडिंग पोस्टर और प्राइस लिस्ट लगाना हैं।

मौके पर insurance क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने हेतु श्री सुरेश कुमार गुप्ता, तेनार पंचायत ,मेराल के प्रज्ञा केंद्र संचालक को प्रशस्ति पत्र तथा जिले के विभिन्न पंचायतों में कार्यरत SHG महिला स्वयं सहायता समूह की दीदियों को सीएससी के डीजीपे सर्विस के माध्यम से लेनदेन करने हेतु, 11 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मंत्रा डिवाइस दिया गया जो भविष्य में सीएससी के माध्यम से विभिन्न सर्विसेज का संचालन अपने क्षेत्र में करेंगी।

181
14655 views
  
55 shares