MITHILESH KUMAR THAKUR, Garhwa 25/01/2023 04:01 PM Edit Delete स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजदिनांक- 25 जनवरी 2023 को जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन गढ़वा समाहरणालय के सभागार में अपराहन 2:00 बजे आयोजित की गई। उपायुक्त गढ़वा रमेश घोलप द्वारा 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय अवस्थित सभी विभागों के पदाधिकारियों एवं कर्मियों आदि को मतदाता प्रतिज्ञान दिलाई गई।*_*उपायुक्त श्री घोलप द्वारा मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ का प्रतिज्ञान दिलाया गया कि-*``` "हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनो में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे."```_*मौके पर 18+ पांच नए मतदाताओं को जोड़ते हुए सांकेतिक रूप से उपायुक्त श्री घोलप, उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय, अपर समाहर्ता, पंकज कुमार सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष, शांति देवी के द्वारा खुशी रानी, नवनीत कुमार उपाध्याय, विशाल कुमार, अभिनव कुमार तूफानी एवं रिया कुमारी को मतदाता पहचान पत्र प्रदान किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिला स्तरीय पदाधिकारियों समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थें। .......... read more 3 2 1 332 views 0 comment 1 Shares MITHILESH KUMAR THAKUR, Garhwa 23/01/2023 06:01 PM Edit Delete सरस्वती विद्या मंदिर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती मनी।श्री बंशीधर नगर, दिनांक 23/01/2023 स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में माँ शारदे, भारत माता, ॐ और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वालन एवं पुष्पार्चन कर गढ़वा जिला माननीय सह संघचालक काशी महतो एवं प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। बहन कुमकुम (कक्षा 9B) और बहन साक्षी (9B ) ने नेताजी के बारे में व्याख्या कि और उनके जीवन पर प्रकाश डाला। आचार्या रेणु गुप्ता ने उनके जीवन के बारे में बखान करते हुए कहा कि भारत का लाल था वो, अंग्रेजो का काल था वो। मुख्य अतिथि काशी महतो जी ने कहा कि नेताजी कि उक्ति "तुम मुझे खून दो मै तुम्हे आजादी दूंगा" यह राष्ट्र प्रेम से भरा हुआ वाक्य है। उनके जीवन कि अच्छाईयों को भैया-बहनो को अपने जीवन में अपनाना चाहिए और उनका अनुसरण करना चाहिए। अंत में प्रधानाचार्य जी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस कार्यक्रम में सभी आचार्य जी / दीदीजी, भैया बहन उपस्थित रहे। .......... read more 2 1 6 1496 views 0 comment 1 Shares MITHILESH KUMAR THAKUR, Garhwa 22/01/2023 06:01 PM Edit Delete मुआवजा राशि के भुगतान से संबंधित विभिन्न राजस्व कागजात प्राप्त किया जाने का आदेश हुआ जारी अपना ग्राम नाम देख सकते हैजिला भू अर्जन पदाधिकारी गढ़वा द्वारा आम जनों को सूचित करते हुए बताया गया है कि nh75 सेक्शन 5 खजूरी 219.600 किलोमीटर से विंढमगंज 260.483 किलोमीटर तक फोरलेन में (लंबाई 40.883 किलोमीटर) योजना अंतर्गत ग्रामों में कैंप आयोजित कर मुआवजा राशि के भुगतान से संबंधित विभिन्न राजस्व कागजात प्राप्त किया जाना है। गढ़वा जिला के प्रखंड गढ़वा, मेराल, नगर उंटारी एवं रमना के मौजा के निवासियों से संबंधित ग्राम के रैयतों से अपील किया गया है कि निर्धारित तिथि एवं स्थान पर आयोजित किए जाने वाले कैंप में उपस्थित होकर अपना वांछित राजस्व कागजात जमा करना सुनिश्चित करेंगे। उपरोक्त प्रखंडों के मौजा में कैंप का आयोजन दिनांक 23 जनवरी 2023 से 30 जनवरी 2023 तक समय 11:00 पूर्वाह्न से 1:00 अपराहन एवं 2:00 अपराह्न से 4:00 अपराह्न तक किया गया है। अतः nh75 सेक्शन 5 खजूरी 219.600 किलोमीटर से विंढमगंज 260.483 किलोमीटर तक फोरलेन में (लंबाई 40.883 किलोमीटर) योजना संबंधित रैयतों से अपील किया गया है कि भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र अथवा वंशावली में किसी भी प्रकार की आपत्ति का निराकरण के लिए आयोजित स्थानों पर कैंप में ससमय विभिन्न आवश्यक कागजात यथा- खतियान, केवाला, अद्यतन रसीद, पासबुक की छायाप्रति, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, शपथ पत्र/क्षतिपूर्ति बॉन्ड, हिस्सेदारों का सहमति पत्र, दो कलर फोटो एवं तीन रेवेन्यू टिकट के साथ-साथ यदि भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र या वंशावली हो तो अवश्य लाएं। .......... read more 2 1 2 1381 views 0 comment 1 Shares MITHILESH KUMAR THAKUR, Garhwa 18/01/2023 04:01 PM Edit Delete जिला परिवहन पदाधिकारी गढवा के निर्देशानुसार प्रधान सहायक,अरविंद कुमार सिंह एवम सड़क सुरक्षा टीम के द्वारा बिना हेलमेट बिना सीट बेल्ट के पकड़े गए चालको के बीच सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का पाठ पढ़ाया गया।बिना हेलमेट एवम बिना सीटबेल्ट पहने लोगो को सड़क सुरक्षा सम्बंधित जानकारी दी गई | मौके पर नियम की अनदेखी करने वाले लोगों को जागरुकता अभियान के माध्यम से बतलाया गया कि वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट जैसे सुरक्षित उपकरणों के इस्तेमाल से कैसे सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है और अपनी व यातायात का उपयोग कर रहे अन्य व्यक्तियों के जान की रक्षा की जा सकती है। सड़क सुरक्षा के सदस्यों ने वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करना कितना खतरनाक हो सकता है, के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने अपील किया कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें और सीट बेल्ट का प्रयोग करने हेतु परिवार एवं लोगो को प्रेरित करें । सबको देखते हुए सभी तरह के नियमों का पालन नियमित रूप से किया जाएं तो भविष्य उज्जवल हो सकती है।जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से सड़क सुरक्षा प्रबंधक संजय बैठा , प्रधान सहायक अरविंद कुमार सिंह एवम REA विनय रंजन तिवारी अन्य शामिल थे। .......... read more 2 1 3 1868 views 0 comment 1 Shares MITHILESH KUMAR THAKUR, Garhwa 17/01/2023 02:01 PM Edit Delete कूदलूम, रांची में होगा विद्या भारती विद्यालय के समिति पदाधिकारी एवं पूर्व छात्रों का महासम्मेलन झारखण्ड प्रान्त के विद्यालयों में पढ़ चुके स्वावलम्बी पूर्व छात्र एवं विद्यालय के समिति के अधिकारी की 2 दिवसीय बैठक आदित्य प्रकाश जालान आचार्य प्रशिक्षण विद्यालय, कूदलूम, रांची में दिनांक 18 और 19 जनवरी 2023 को आयोजित होने वाली है। जानकारी देते हुए स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रविकांत पाठक ने कहा की यह सम्मलेन बहुत बड़े स्तर पर होने वाला है जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माननीय सह सरकार्यवाह डा. गोपाल कृष्ण जी उपस्थित रहेंगे। रांची के कूदलूम में स्थित विद्या भारती के आचार्य प्रशिक्षण विद्यालय के परिसर में पुरे झारखंड के विभिन्न विद्यालयों से आए हुए 50 प्रधानाचार्य, 400 समिति के अधिकारी लगभग 1000 से ज्यादा की संख्या में स्वावलम्बी पूर्व छात्र रहने वाले है। पूर्व छात्रों का यह सम्मेलन दिनांक 19 जनवरी को दोपहर 02:00 बजे से प्रारम्भ होने वाला है। .......... read more 1 13 1953 views 0 comment 1 Shares MITHILESH KUMAR THAKUR, Garhwa 13/01/2023 07:01 PM Edit Delete मेराल थाना पुलिस ने हाईवे NH.75 पर चलाया सघन चेकिंग अभियान, श्वास परीक्षक यंत्र से चालकों का किया अल्कोहलिक जांच 41 बाइक एवं दो टेंपु को किया गया चालान शराब पीकर वाहन चलाने वालों की खैर नहीं गढ़वा पुलिस मेराल : सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत मेराल पुलिस द्वारा थाना के सामने एनएच 75 पर शुक्रवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान श्वास परीक्षक यंत्र द्वारा वाहन चालकों का अल्कोहलिक जांच किया गया। जिसमें नशा कर वाहन चलाने वाले और बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस के वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 41 बाइक एवं दो टेंपु को किया गया चालान। थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने चेकिंग अभियान के दौरान लोगों को सुरक्षित चलने के लिए जागरूक किया गया। बताया कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाएं, नशे की हालत में वाहन न चलाएं, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करें, रोड पार करते समय दोनों तरफ अवश्य देखें फिर रोड़ पार करें, वाहन ओवरटेक करते समय निश्चित दूरी बनाएं रखें। इस दौरान बिना हेलमेट तथा बिना लाइसेंस के आधा दर्जन वाहनों को पकड़ा गया है। चेकिंग अभियान में पुलिस अवर निरीक्षक अजीत कुमार, संजय कुमार कुशवाहा, नीरज पांडे सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे। .......... read more 1 87 3113 views 0 comment 0 Shares MITHILESH KUMAR THAKUR, Garhwa 13/01/2023 12:01 PM Edit Delete एएनएम की लापरवाही से गई एक महिला की जानबंशीधर नगर से अखिलेश कुमार की रिपोर्टएएनएम की लापरवाही से गई एक20 वर्षीय महिला की मौतमामला नगर उंटारी प्रखंड अंतर्गत ग्राम मंगरदह की जहां खुशी देवी नाम की महिला गुरुवार दिनांक 12/01/2023 की है जो प्रसव के लिए नगर उंटारी अनुमंडलीय अस्पताल में गई थी परिजनों के अनुसार लापरवाही बताई जा रही है एएनएम गरिमा तिर्की के द्धारा प्रसव कराया जा रहा था प्रसव होने के बाद महिला का यूट्रस बच्चेदानी बाहर आ गया जिससे काफी मात्रा में रक्त प्रवाह होने से जच्चा की मौत हो गई बच्चा स्वस्थ है वही परिजनों के अनुसार एएनएम के द्वारा 1000 रुपए लेने का मामला प्रकाश में आया है जहा उपस्थि समाज सेवी कमला सिंह ग्रामीण सुधीर सिंह सजय चंद्रवंशी पूर्व शिक्षक परमेश्वर सिंह विनय चंद्रवंशी काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित .......... read more 438 16819 views 0 comment 1 Shares MITHILESH KUMAR THAKUR, Garhwa 12/01/2023 10:01 PM Edit Delete युवा संन्यासी स्वामी विवेकानंद हम सबों के लिये प्रेरणा स्रोत- शशिकला श्री बंशीधर नगर, दिनांक 12.01.2023 को स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह का शुभारम्भ भारत माता , ॐ,मां शारदे ,स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन मुख्य अतिथि अवकाश प्राप्त सह समिति सदस्या शशिकला, पूर्व छात्र रंजन कुमार ( छोटू ), नित्यानंद कुमार, प्रभारी प्रधानाचार्य सुधीर प्रसाद श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया। स्वागत गीत बहन शिवांगी , निशि,मुस्कान , बौध्दिक आरुषि कुमारी , निधि कुमारी ,और मुस्कान ने प्रस्तुत की , विवेकानंद गीत - जिनके यशस्वी वचनों से ........ संस्कृत गीत - भवन मंडले नव युग ......बहन पलक,शिवांगी शेखर ,खुशी , निशि,कृति ,मुस्कान ने प्रस्तुत की , स्वामी विवेकानंद के रूप में आकर्षक ढंग से सजे हुए भैया जयद प्रखर, हर्षित कुमार ने ,और सूर्यांश कुमार से ,अपने सुंदर देश भक्ति गीत से लोगो को मंत्र मुक्त कर दिया।आचार्या सुप्रिया कुमारी ने सारगर्भित बौद्धिक द्वारा विद्यर्थियों पर अमिट छाप छोड़ दी , उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के वाणी को हमें आत्मसात करनी चाहिए उनका वाणी था उठो जागो और लक्ष्य की प्राप्ति तक रुको नहीं । पूर्व छात्र विनीत कुमार,(शरद) ,शशिकला ,रंजन कुमार , नित्यानंद, अभिषेक कुमार द्वारा बच्चों व आचार्य जी को उपहार भेंट किया गया। मुख्य अतिथी अपने संबोधन के क्रम में स्वामी विवेकानंद के चरित्र का विशद वर्णन किया। उन्होंने मुक्त कंठ से प्रसंशा की। पूर्व छात्रों द्वारा आचार्य,दीदीजी एवं स्वामी विवेकानंद रूपसज्जा के प्रतिभागियों को सम्मानित किया। मंच संचालन बहन खुशी, मुस्कान और आचार्य कौशलेन्द्र झा द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन आचार्य सुधीर प्रसाद श्रीवास्तव, कल्याण मंत्र के साथ समारोह की समापन हुई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में , सुधीर श्रीवास्तव , कौशलेंद्र झा , नंदलाल पांडेय, कृष्ण कुमार पांडेय , सत्येंद्र प्रजापति , जयप्रकाश चौधरी,नीरज सिंह ,सुजीत दुबे,पिंटू कुमार सिंह , आरती श्रीवस्तव , शुप्रिया कुमारी, रेणु कुमारी,संध्या कुमारी , तन्वी कुमारी ,पूजा कुमारी , चांदनी देवी , शुभम कुमार,ललिता,रेखा ,सुरेश कुमार ,आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। .......... read more 3 2 49 2139 views 0 comment 1 Shares MITHILESH KUMAR THAKUR, Garhwa 12/01/2023 10:01 PM Edit Delete कदम बढ़ाएं हाथ मिलाएं, झारखण्ड को सुरक्षित राज्य बनायें जागरूकता से बचेगी जिदंगी...........जिला प्रशासन , गढ़वा सड़क दुर्घनाओं को कम करने के उदेश्य से जागरूकता रथ हुई रवाना गढ़वा जिला अंतर्गत सभी जिला में सभी स्कूल में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया तथा जिला परिवहन पदाधिकारी के निर्देश सड़क सुरक्षा टीम के द्वारा रिफ्लेक्टिव टेप सभी गाड़ियों पर चिपकाया गया तथा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के बारे में लोगों को जागरूक किया गया । सभी लोगों से सड़क सुरक्षा के तहत बनाए गए नियमों के अनुसार वाहन चलाने की अपील की जा रही है । सड़क सुरक्षा सप्ताह एवं सड़क सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण बातों की जानकारी दी गई। .......... read more 5 4 3 993 views 0 comment 0 Shares MITHILESH KUMAR THAKUR, Garhwa 11/01/2023 06:01 PM Edit Delete श्री बंशीधर महोत्सव (राजकीय महोत्सव) का आयोजन कराने संबंधी तैयारियों को लेकर समाहरणालय के सभाकक्ष में बैठक संपन्न की गई। उपायुक्त गढ़वा रमेश घोलप की अध्यक्षता में जिला पर्यटन संवर्धन परिषद (DTPC) के तहत नगर उंटारी में श्री बंशीधर महोत्सव (राजकीय महोत्सव) का आयोजन कराने संबंधी तैयारियों को लेकर समाहरणालय के सभाकक्ष में बैठक संपन्न की गई। बैठक में मुख्य रूप से पलामू संसदीय क्षेत्र के माननीय सांसद वीडी राम, उप विकास आयुक्त गढ़वा राजेश कुमार राय, निदेशक डीआरडीए दिनेश प्रसाद सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी नगर उंटारी आलोक कुमार, विभिन्न जनप्रतिनिधिगण एवं अन्य उपस्थित थें। उपायुक्त श्री घोलप द्वारा उक्त राजकीय महोत्सव की तैयारी हेतु बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया गया, तत्पश्चात तैयारियों को लेकर कार्यक्रम की सफलता हेतु सभी आवश्यक सुझाव पर चर्चा की गई। श्री बंशीधर महोत्सव के दो दिवसीय आयोजन हेतु माह फरवरी 2023 में अथवा माह मार्च 2023 में तिथि निर्धारित कर महोत्सव को मनाने हेतु सहमति जताई गई। श्री बंशीधर महोत्सव आयोजित कराने हेतु आवश्यक सभी पहलुओं पर चर्चा करते हुए एक कमेटी गठन करने का प्रस्ताव रखा गया। उक्त महोत्सव को भव्य तरीके से आयोजित कराने हेतु माननीय सांसद महोदय ने प्रतिबद्धता जाहिर की। मंदिर को सजाने संवारने की प्रक्रिया के बारे में चर्चा करते हुए आयोजन स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था, शौचालय, अतिथियों के रुकने, लाइटिंग व मुख्य अतिथियों के आगमन हेतु पार्किंग, हेलिपैड निर्माण आदि की व्यवस्था के बारे में चर्चा की गई। महोत्सव को रंगारंग रूप देने के लिए बॉलीवुड स्तर के कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों के प्रस्तुतीकरण हेतु भी निर्णय लिया गया। अप मौके पर उपायुक्त श्री घोलप द्वारा इवेंट्स आयोजित कराने को लेकर निविदा प्रक्रिया, बाहरी कलाकारों से संपर्क करने एवं स्थानीय कलाकारों के द्वारा भी प्रस्तुतिकरण करने हेतु चयन समिति का गठन करने हेतु तिथि निर्धारित करने की बात कही गई। .......... read more 1 25 2583 views 0 comment 1 Shares MITHILESH KUMAR THAKUR, Garhwa 11/01/2023 05:01 PM Edit Delete सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ शुभारंभउपायुक्त महोदय ने हरी झंडी दिखा कर सड़क सुरक्षा सप्ताह '2023 कार्यक्रम का किया उदघाटनकदम बढ़ाएं हाथ मिलाएं, झारखण्ड को सुरक्षित राज्य बनायेंजागरूकता से बचेगी जिदंगी–उपायुक्त सड़क दुर्घनाओं को कम करने के उदेश्य से जागरूकता रथ हुई रवाना।उपायुक्त रमेश घोलप द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के तहत समाहरणालय, गढ़वा से जागरूकता रथ रवाना कर सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत की गई। सड़क सुरक्षा के लिए बनाए गए नियमों का पालन कर जीवन को सुरक्षित रखने की बात जन जन तक पहुंचाने के उदेश्य से जागरूकता रथ रवाना किया गया । सभी लोगों से सड़क सुरक्षा के तहत बनाए गए नियमों के अनुसार वाहन चलाने की अपील की जा रही है । कार्यक्रम के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी ने सड़क सुरक्षा सप्ताह एवं सड़क सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण बातों की जानकारी दी। .......... read more 2 1 26 3179 views 0 comment 0 Shares MITHILESH KUMAR THAKUR, Garhwa 31/12/2022 05:12 PM Edit Delete अंग्रेजी नववर्ष पर राष्ट्रकवि श्रद्धेय रामधारी सिंह " दिनकर " जी की कविता:- ये नव वर्ष हमें स्वीकार नहीं,है अपना ये त्यौहार नहीं,है अपनी ये तो रीत नहीं,है अपना ये व्यवहार नहीं।धरा ठिठुरती है शीत से,आकाश में कोहरा गहरा है,बाग़ बाज़ारों की सरहद परसर्द हवा का पहरा है।सूना है प्रकृति का आँगनकुछ रंग नहीं, उमंग नहीं,हर कोई है घर में दुबका हुआनव वर्ष का ये कोई ढंग नहीं।चंद मास अभी इंतज़ार करो,निज मन में तनिक विचार करो,नये साल नया कुछ हो तो सही,क्यों नक़ल में सारी अक्ल बही।ये धुंध कुहासा छंटने दो,रातों का राज्य सिमटने दो,प्रकृति का रूप निखरने दो,फागुन का रंग बिखरने दो।प्रकृति दुल्हन का रूप धर,जब स्नेह – सुधा बरसायेगी,शस्य – श्यामला धरती माता,घर -घर खुशहाली लायेगी।तब चैत्र-शुक्ल की प्रथम तिथि,नव वर्ष मनाया जायेगा।आर्यावर्त की पुण्य भूमि पर,जय-गान सुनाया जायेगा।। .......... read more 1 10 1897 views 0 comment 0 Shares MITHILESH KUMAR THAKUR, Garhwa 22/12/2022 08:12 PM Edit Delete सरस्वती विद्या मंदिर में राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर फूड फेस्ट का आयोजनविद्या भारती के सभी विद्यालयों में इस तरह के कार्यक्रम होते रहते हैं जो बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं—पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झाश्री बंशीधर नगर दिनांक 22:12 2022 स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक गढ़वा अंजनी कुमार झा एवं विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद शारदा महेश प्रताप देव एवं समिति के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से भारत माता ओम मां शारदे एवं प्रख्यात गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन कर शुभारंभ किया।स्वागत गान स्वागतम सुस्वागतम... कक्षा पंचम की बहनों दिव्या, संस्कृति, समृद्धि, अलीसा द्वारा किया गया। विषय प्रवेश कराते हुए प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने कहा कि फ़ूड फेस्ट का उद्देश्य गणितीय आकृति में व्यंजनों का निर्माण कर बच्चों में गणित की समझ विकसित करना है।मुख्य अतिथि गढ़वा एसपी अंजनी कुमार झा ने कहा कि विद्या भारती के सभी विद्यालयों में इस तरह के कार्यक्रम होते रहते हैं जो बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। प्राचीन काल से ही हमारे ऋषि-मुनियों और मनीषियों ने गणित के क्षेत्र में भी योगदान दिया है पासवान योगदान दिया है जिसमें महान गणितज्ञ श्री निवास रामानुजन का योगदान अमूल्य है । वैदिक ऋचाओं पर अभी भी कई शोध हो रहे हैं। विद्यालय में ही भैया बहनों का आधार मजबूत होता है। गणितीय आकृति बनाकर बच्चों ने सराहनीय प्रयास किया। विशिष्ट अतिथि शारदा महेश प्रताप देव ने कहा कि भारत भूमि प्रारंभ से ही मनीषियों की भूमि रही है। विद्या मंदिर द्वारा गणित के प्रति समझ बढ़ाने का यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है। बच्चे उत्साह पूर्वक बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है। फ़ूड फेस्टिवल के निर्णायक के रूप में प्रशांत सहाय, प्राचार्य, शारदा महेश शर्मिष्ठा डिग्री कॉलेज,अधौरा; धनंजय सिंह प्राचार्य, टीडीएम इंटर कॉलेज अधौरा और राजू प्रसाद राज प्राचार्य, शंकर प्रताप इंटर कॉलेज महदइया ने अपनी भूमिका निभाई।विद्यालय के सचिव रवि प्रकाश और अध्यक्ष जोखू प्रसाद ने अतिथियों को अंग वस्त्र रामचरितमानस उत्सर्ग पत्रिका और श्रीफल देकर सम्मानित किया। फूड फेस्टिवल में कुल 16 स्टाल लगे हुए थे। भैया बहनों ने लिट्टी चोखा, कचौरी चटनी, टिक्की चाट, दही बड़ा, फ्रूट सलाद,ब्रेड पकोड़ा, बांग्ला नीमकी चाट, पानीपुरी, गुलाब जामुन, सैंडविच, मोमोज, गाजर का हलवा, इडली व वेज कटलेट का स्टॉल लगाया। ₹5 और ₹10 के काउंटर से कूपन लेकर अभिभावकों व छात्रों ने स्टॉल पर जाकर विभिन्न व्यंजनों का आनंद लिया। बड़ी संख्या में अभिभावकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में गढ़वा जिला पूर्व संघचालक विद्यासागर, जिला सह संचालक काशी प्रजापति, विद्यालय के सह सचिव राजकुमार प्रसाद,उपाध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष विद्या भास्कर, अभिभावक प्रतिनिधि चंदन कुमार सदस्या नीरज पांडे, शशि कला, विनय देव, दयावन्त शर्मा, हाजी अमानुल्लाह खलीफा, सुरेन्द्र मेहता, परमेश्वर साव,रंजन कुमार छोटू, विनीत कुमार शरद, मीतू अग्रवाल, चाँदनी गुप्ता सहित सभी आचार्य एवं दीदीजी उपस्थित थे। अंग्रेजी में आंखों देखा हाल कक्षा चतुर्थ की बहन शचि समृद्धि, महक मारिया और भैया मनीष कुमार ने किया।मंच संचालन कौशलेंद्र झा ने किया। .......... read more 5 4 164 3872 views 0 comment 2 Shares MITHILESH KUMAR THAKUR, Garhwa 21/12/2022 07:12 PM Edit Delete सगमा: कर्नाटक में मजदूर की हुई मौत, शव मनाने की लगाई गुहार....सगमा प्रखंड से अखिलेश कुमार की रिपोर्ट....सगमा:धुरकी थाना क्षेत्र के सोनडीहा गांव निवासी प्रेमा राम के पुत्र अखिलेश राम का कर्नाटक के अंकोला में अज्ञात बीमारी से मौत हो गई। घटना गत सोमवार की बताई जा रही है। मृतक के बड़े भाई राजेंद्र राम ने जिले के उपायुक्त रमेश घोलप को आवेदन देकर अपने भाई का शव घर मंगवाने की मांग किया है। उपायुक्त को दिए गए आवेदन में राजेन्द्र उल्लेख किया है कि मेरा भाई अखिलेश राम कर्नाटक राज्य के अंकोला थाना उत्तर कनाडा में रहकर मजदूरी करता था। मंगलवार को कर्नाटक राज्य के थाना उत्तर कनाडा से मोबाईल नम्बर 9448817953 पर फोन आया कि आपका भाई अखिलेश राम की मृत्यु हो गया है। जिसका शव स्थानीय अस्पताल में रखा हुआ है इसे आकर अपने घर ले जा सकते है। इसे देखते हुए उपायुक्त महोदय से कहना हैं कि मैं अत्यंत गरीब परिवार का सदस्य हूँ हमलोग अपना भरण पोषण मजदूरी के माध्यम से करते है। इतनी दूरी से अपने भाई का शव लाने में असमर्थ हैं अतःउपायुक्त महोदय से आग्रह है कि अविलम्ब मेरे भाई का शव घर मे मंगाने की कृपा किया जाए। .......... read more 1 167 4306 views 0 comment 1 Shares MITHILESH KUMAR THAKUR, Garhwa 20/12/2022 10:12 PM Edit Delete विश्व प्रसिद्ध बाबा श्री बंशीधर के दर्शन कर हम धन्य हो गए झारखंड सीएससी हेड श्री शंभू कुमार श्री बंशीधर नगर विश्व प्रसिद्ध बाबा श्री बंशीधर धाम में दर्शन करने पहुंचे करने पहुंचे अपनी पूरी टीम के साथ CSC SPV श्री शंभू कुमार और उन्होंने कहा कि मैं बंशीधर भगवान के दर्शन कर धन्य हो गया यहां का वातावरण मानो वृंदावन जैसा है। साथ में आए सतीश शुक्ला सीनियर मैनेजर एवं निखिल कुमार, रविंद्र महतो, कौशिक कुमार, श्री सोनेलाल साह, प्रणव आचार्य, विधिवत चरण दर्शन एवं पूजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ सभी को भगवान की प्रतिमा एवम चुनरी भेट कर समान दिया गया उक्त समय पर मंदिर के मुख्य पुजारी सभी के बीच भगवान श्री बंशीधर के प्राकृतिक एवं उनका चरित्र बताया जिसमें उन्होंने कहा कि भगवान यहां तीनों रूप श्री ब्रह्मा श्री विष्णु श्री महेश के रूप में विराजमान है,और उन्होंने बताया की राजमाता शिव मानी कुमार की तस्वीर की और दिखाते हुए बताया कि भगवान श्री कृष्ण की अनन्य भक्त थी और इन्हीं के द्वारा भगवान श्री बंशीधर राज माता के सपने में आए और बोले हमें यहां से ले चलो तो राजमाता ने अपनी पूरी सवारी हाथी घोड़े के साथ यहां से लगभग 12 किलोमीटर दूर पर शिव पहाड़ी की थोड़ी ही खुदाई करने पर भगवान ने दर्शन दिया और भगवान बंशीधर को हाथी पर बिठाकर यहां लाया गया और तब से यहां भगवान विराजमान है और पुजारी ने यह भी बताया कि सभी जगह मंदिर पहले बनता है भाग बाद में प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा होता है लेकिन यहां जस्ट उल्टा है यहां भगवान पहले आए हैं और बाद में मंदिर बना है और इस मंदिर की विशेषता है कि चाहे जिधर से भी देखें भगवान का मुख सामने दिखेगा। दर्शन करने के बाद श्री शंभू कुमार पास में ही राजमाता का गढ़ देखने के लिए गढ़ के अंदर गए और गढ़ परिसर में घूमे उक्त समय पर प्रज्ञा केंद्र संचालक मिथिलेश ठाकुर उपस्थित रहे सभी लोग बहुत आनंद लिये। .......... read more 4 3 40 5174 views 0 comment 1 Shares MITHILESH KUMAR THAKUR, Garhwa 20/12/2022 09:12 PM Edit Delete सीएससी (CSC)का एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजनदीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का की गई शुरुआतजिला परिषद सभाकक्ष कार्यालय गढ़वा, के सभा कक्ष में सीएससी से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे राज्य से सीएससी-SPV स्टेट टीम स्टेट हेड CSC SPV श्री शम्भू कुमार, श्री शशि शुक्ला (सीनियर मैनेजर), श्री निखिल कुमार (स्टेट यूआईडी मैनेजर), श्री रविन्द्र महतो (स्टेट बैंकिंग मैनेजर),कौशिक कुमार श्री सोने लाल साह (डीजि पे सीनियर एक्सक्यूटिव) ,प्रणव आचार्य( इंश्योरेंस)तथा डिस्ट्रिक्ट टीम से सीएससी जिला प्रबंधक श्री कौशल किशोर श्री मनीष कुमार , जिला अंतर्गत सभी प्रज्ञा केंद्र संचालक, एसएचजी मेम्बर, पीडीएस डीलर शामिल हुए । इस कार्यशाला में सीएससी के तरफ से दी जा रही सेवाओं जैसे आधार, बैंकिंग, डीजी-पे, एनपीएस, इंश्योरेंस, ई-स्टोर एवं शिक्षा से संबंधित विषयों पर चर्चा किया गया तथा उससे संबंधित तकनीकी जानकारी उपस्थित प्रज्ञा केंद्र संचालकों, पीडीएस डीलर, एसएचजी मेम्बर को दी गई, जिला में सर्वश्रेष्ठ ट्रांजैक्शन करने के कारण पिंटू कुमार नगर पंचायत गढ़वा के तज्ञ के संचालक को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। बताते चलें कि जिन प्रज्ञा केंद्र संचालकों का लगातार 3 महीने से ज्यादा दिनों तक ट्रांजैक्शन नहीं किया जाएगा उनकी आईडी तत्काल सेवा से निष्क्रिय (Delete) कर दी जाएगी अतः सभी प्रज्ञा केंद्र नियमित रूप से अपनी आईडी (CSC ID) का उपयोग करें और सरकार के द्वारा प्रदत विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत अपने पंचायत के लोगों को पंजीकरण करते हुए उन्हें लाभान्वित करें। .......... read more 3 2 65 1568 views 0 comment 0 Shares MITHILESH KUMAR THAKUR, Garhwa 18/12/2022 09:12 PM Edit Delete माननीय राज्यपाल ने आज सिल्ली में गूंज परिवार द्वारा आयोजित ‘गूंज विकास महोत्सव’ में भाग लिया।माननीय राज्यपाल-सह-झारखण्ड राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति महोदय ने आज सिल्ली कॉलेज, सिल्ली में पुस्तकालय-सह-अध्ययन केंद्र का उद्घाटन किया।दिनांक 18 दिसंबर, 2022 को सिल्ली में गूंज परिवार द्वारा आयोजित ‘गूंज विकास महोत्सव’ के अवसर पर माननीय राज्यपाल महोदय का सम्बोधन:- मुझे आज गूंज परिवार द्वारा आयोजित ‘गूंज विकास महोत्सव’ में आप सभी के बीच आकर बहुत खुशी हो रही है। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए मैं श्री सुदेश महतो और इस संस्था से जुड़े सभी सदस्यों को बधाई देता हूँ। मुझे बताया गया कि दिनांक 18 से 20 दिसंबर, 2022 तक ‘गूंज विकास महोत्सव’ का आयोजन यहाँ किया जा रहा है और आज का दिन महिलाओं को समर्पित किया गया है। कहा जाता है कि जहाँ नारी की पूजा होती है, वहाँ देवता निवास करते हैं। प्राचीन काल में नारी को उच्च आदर और सम्मान की दृष्टि से देखा जाता था। महिलाएँ सदैव हमारी सामाजिक, सांस्कृतिक एवं पारिवारिक व्यवस्था की रीढ़ रही हैं। .......... read more 1 33 3807 views 0 comment 1 Shares MITHILESH KUMAR THAKUR, Garhwa 18/12/2022 05:12 PM Edit Delete नगर उंटारी में दिनांक 25 12 22 को निशुल्क कृत्रिम अंग हाथ पैर का प्रत्यारोपण जांच शिविर आयोजन किया गया है जांच शिविर बालिका उच्च विद्यालय श्री बंशीधर नगर में 9:00 बजे से होगा। दिव्यांग अनुमंडल अध्यक्ष कमलेश बिहारी ने बताया कि जांच से पहले दिव्यांग भाई बहनों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा। नगर उंटारी में रजिस्ट्रेशन डॉक्टर सिद्धनाथ प्रसाद के अस्पताल में तथा यूनिक मेडिकल हॉल मेन रोड नगर उंटारी में होगा रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड एवं फोटो लाना जरूरी होगा। गढ़वा में भी अरे स्टेशन जवाहर मेडिकल हॉल में होगा। नगर उंटारी अनुमंडल क्षेत्र के जिनको भी हाथ पैर लगवाना हो रजिस्ट्रेशन यथाशीघ्र कराएं। जिन्हें बैसाखी ट्राई साइकिल कान में सुनने की मशीन तथा छड़ी की आवश्यकता हो वह भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं .......... read more 1 136 3888 views 0 comment 1 Shares MITHILESH KUMAR THAKUR, Garhwa 18/12/2022 05:12 PM Edit Delete झारखंड में श्रद्धा हत्याकांड जैसी घटना: पति दिलदार अंसारी ने अपनी दूसरी पत्नी की कथित तौर हत्या कर दी और उसके शव के कई टुकड़े कर दिए। शव के टुकड़े के कई अंग अलग-अलग जगह से बरामद। मृतका रबिता पहाड़िन आदिम जनजाति पहाड़िया समाज की थी। .......... read more 59 3034 views 0 comment 0 Shares MITHILESH KUMAR THAKUR, Garhwa 18/12/2022 04:12 PM Edit Delete पलामू प्रमंडलीय एक दिवसीय प्रधानाचार्य बैठक आयोजितश्री बंशीधर नगर, दिनांक 18.12.2022 दिन रविवार को स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर श्री बंशीधर नगर में पलामू विभाग स्तरीय एक दिवसीय प्रधानाचार्य सम्मेलन का शुभारंभ विभाग निरीक्षक नीरज कुमार लाल, प्रधानाचार्य रवि कांत पाठक ने संयुक्त रूप से भारत माता ओम और मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वालन व पुष्पार्चन कर किया।विभाग निरीक्षण नीरज कुमार लाल ने विद्यालय विकास हेतु विभिन्न बिंदुओं पर प्रधानाचार्यो को सारगर्भित मार्गदर्शन दिया। श्री नीरज लाल ने सत्रारंभ, अक्षरारम्भ, प्रभावी अभिभावक संपर्क, बाल भारती, पूर्व छात्र परिषद, संस्कृति बोध परियोजना, शैक्षणिक गतिविधियों का विकास योजना पूर्वक संख्यात्मक एवं गुणात्मक वृद्धि विशेष जोर दिया।प्रमंडल के सभी प्रधानाचार्य सम्मलित थे। जिसमें भवनाथपुर नगरी बृजेश कुमार सिंह केतार मनोज गुप्ता भवनाथपुर बाजार वीरेंद्र कुमार पाठक गढ़वा मनोज पांडे जपला कृष्णकांत दुबे अखिलेश कुमार विश्वकर्मा बिलासपुर जयंत कुमार हरिहरगंज विजेंद्र प्रसाद रक्सौल तेंदुआ श्रवण कुमार वैद्य लातेहार बाजार अरुण चौधरी बारियातू जितेंद्र राम लातेहार स्टेशन राजबल्लभ शर्मा मेदनीनगर रमेश कुमार सिंह एवं स्थानीय प्रधानाचार्य रविकांत पाठक की उपस्थिति रही। कल्याण मंत्र के साथ बैठक संपन्न हुई। .......... read more 2 1 9 751 views 0 comment 1 Shares MITHILESH KUMAR THAKUR, Garhwa 17/12/2022 06:12 PM Edit Delete प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत 40 टीवी मरीजों को लिया गया गोद।प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत शनिवार को अनुमंडलीय अस्पताल नगर उंटारी में कुल 40 टीवी मरीजों को जिले के सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिंह उपाधीक्षक एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा उन्हें गोद लेकर फूड बास्केट दिया गया मौके पर सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिंह उपाधीक्षक सुचित्रा कुमारी तथा यक्ष्मा प्रभाग के डीपीसी डॉक्टर पुरुशेश्वर मिश्रा भी उपस्थित थे इसमें गढ़वा के डॉक्टर जेपी ठाकुर के द्वारा 11 अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सकों कर्मियों के द्वारा 29 मरीजों को गोद लेकर उन्हें अपने खर्च से अतिरिक्त पोषक आहार के रूप में फूड बास्केट दिया गया उन सभी मरीजों का इलाज चलने तक प्रतिमाह फूड बास्केट देने की प्रतिबद्धता जताई मौके पर सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिंह ने मरीजों को टीवी से बचाव के उपाय बताए उन्होंने एक साथ इतने टीवी मरीजों को गोद लेने दिए जाने की सराहना करते हुए कहा कि जिले के स्वास्थ्य कर्मी इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं उन्होंने कहा कि लोगों के प्रयास से ही वर्ष 2025 तक भारत बन सकता है मौके पर नेत्र पदाधिकारी नागेश्वर प्रसाद सिंह सुनील कुमार एसटीएस इरफान अंसारी एलटी मौजूद थे साथ ही लिपिक राजेश कुमार सिन्हा देशराज रियाज अहमद अहमद रवि कुमार सिन्हा बिनित कुमार पांडे एवं अन्य सभी कर्मी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे .......... read more 1 64 7530 views 0 comment 1 Shares MITHILESH KUMAR THAKUR, Garhwa 16/12/2022 07:12 PM Edit Delete एंबुलेंस की कमी के कारण ग्रामीणों को हो रही है परेशानी - उपाधीक्षक डॉ सुचित्रा कुमारी गढ़वा /श्री बंशीधर नगर:_डॉक्टर सुचित्रा कुमारी उपाधीक्षक के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल नगर उंटारी के लिए एक नया एंबुलेंस की मांग क्षेत्रीय विधायक श्री भानु प्रताप शाही जी से किया गया है इससे संबंधित मांग पत्र डॉक्टर सुचित्रा कुमारी के द्वारा विधायक प्रतिनिधि गण को आज दिनांक 16:12 2022 को सौंपा गया है क्षेत्रीय विधायक के प्रतिनिधि गण लक्ष्मण राम श्री विभूति भूषण चौबे श्री ओम प्रकाश गुप्ता श्री लाल मुनी यादव को मांग पत्र सौंपा गया है .......... read more 1 20 3103 views 0 comment 1 Shares