logo

राज कुमार राणाने महादेव कॉलोनी में सभी साथियों के साथ मिलकर नशे के खिलाफ चलाई मुहिम

पानीपत । राजकीय प्राथमिक पाठशाला , कस्तूरबा बी महादेव कॉलोनी पानीपत में नशा के खिलाफ मुहिम की चौथी बैठक की गई । उन्होंने बताया कि सभी राजनीतिक पार्टियों के व्यक्तियों को साथ लेकर व सभी मोहल्ले के लोगो को साथ ले कर नशे के खिलाफ मुहिम में एक जुट हो कर इस नशा रूपी लाइलाज बीमारी से सभी को लड़ना है और इस बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों को बचाना है।

सभी ने एक मत हो कर यह निर्णय लिया की नशा बाटने , बेचने व चुनाव के दिनों में नशे का लालच देने वाली पार्टी और व्यक्ति का हर तरीके से विरोध किया जाएगा । सभी 36 बिरादरी के लोगों ने नशे की आड़ को लेकर हो रही गुंडागर्दी , मारपीट के खिलाफ एक जुट हो कर इसके विरोध में मुहिम चलाने की बात कही ।

वहा उपस्थित लोगों ने बताया कि आस पास के इलाके में रात को लड़कियों , महिलाओं , बहनों का घर से निकलना मुश्किल हो रखा है । इस बारे सभी लोग कुछ दिन पहले एसपी पानीपत से मिले व एसपी म ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया ।
हिंद मजदूर सभा के अध्यक्ष कामरेड पुष्पेंद्र शर्मा जी ने कहा कि युवाओं को चाहिए कि वे स्वयं तो नशे से दूर रहे और दूसरो को भी दूर रहने के लिए प्रेरित करे। उन्होंने कहा जो लोग नशे की आड़ में गुंडागर्दी करते है और महिलाओं के साथ बदतमीजी करते है उनकी समाज के कोई इज्जत नहीं है और जो उनके साथ रहता है उनकी भी इज्जत खराब होती है ।

उन्होंने कहा कि ऐसे लोगो का सामाजिक रूप से बहिष्कार करना पड़ेगा व उनके खिलाफ सभी को एक जुट होकर लड़ना पड़ेगा जिससे आने वाली पीढी भी नशे का शिकार न हो ।

उन्होंने कहा कि सभी युवाओ को नशे के खिलाफ एकत्रित होना पड़ेगा और नशे और गुंडागर्दी करने वालो के खिलाफ डट कर मुकाबला करना पड़ेगा। आरटीआई कार्यकर्ता जोगिंदर स्वामी जी ने कहा कि सभी लोग पहले अपना घर सुधारे , फिर गली , मोहल्ला , शहर , प्रदेश , ओर इस तरह देश सुधर जायेगा । अमर रावल जी ने कहा कि जब किसी भी बुराई के खिलाफ सारा समाज इकट्ठा हो जाता है तो फिर उस बुराई और बुराई से जुड़े लोगो की जड़े कितनी ही मजबूत क्यों न हो सभी युवा बुजुर्ग मिल कर उसे उखाड़ फेकते हैं इतिहास इस बात का गवाह है ।

इस मौके पर राज कुमार राणा , हिंद मजदूर सभा के अध्यक्ष कामरेड पुष्पेंद्र शर्मा जी , आरटीआई कार्यकर्ता एवम जन आवाज सोसाइटी के प्रधान जोगिंदर स्वामी , भोपाल , अमर रावल  ( गांव काबड़ी ) , मनोज , पंडित रोशन लाल , राजू , विनोद, प्रदीप , बदन , संतोष ,महेंद्र , सतपाल राणा , वीर सिंह , दीपक , सोम पाल आदि सकड़ों युवा व बुजुर्ग साथी उपस्थित रहे ।

75
14660 views
  
53 shares