logo

जिला चिकित्सालय,दौसा में एम्बुलेंस की सेवाओं में हो रही अनियमितताओ को लेकर दिया ज्ञापन

 दौसा। नगर परिषद दौसा के वार्ड नंबर 15 के जुझारू पार्षद सनी खान उर्फ शाहनवाज मोहम्मद ने जिला चिकित्सालय में इमरजेंसी वाहन एंबुलेंस की सेवा में अनियमितताएं होने पर जिला कलेक्टर पीयूष सामरिया को ज्ञापन दिया।

उन्होंने बताया कि रामकरण जोशी राजकीय जिला चिकित्सालय, दौसा में एंबुलेंस चालक अपनी एंबुलेंस को पेट्रोल पर नहीं चला कर एलपीजी गैस पर चला रहे हैं,जो कि नियमों के विरुद्ध हैं।

एंबुलेंस चालक मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। गैस से एंबुलेंस चलाने पर मरीज समय पर अस्पताल नहीं पहुंच सकता और पूरी गाड़ी में गैस की बदबू हो जाती है।, जिससे मरीज को सांस लेने में बहुत तकलीफ होती है। जबकि मरीजों से मोटे पैसे के लिए जा रहे हैं।

गुरुवार की रात को भी एक मरीज को जयपुर रैफर किया गया तो निजी एम्बुलेंस वाले ने 1500 रुपये मांगे, जबकि जिला चिकित्सालय में 4 एम्बुलेंस मौजूद है।

पार्षद सन्नी खान ने बताया कि एंबुलेंस चालक शराब पीकर एंबुलेंस चलाते हैं एवं मरीजों से अभद्रता से बात करते हैं। जिला चिकित्सालय में अंदर ही एंबुलेंस का जमावड़ा लगा रहता है।

इस संबंध में जिला चिकित्सालय के अधिकारियों व कर्मचारियों को इस बात की पूर्ण जानकारी है लेकिन आप की सांठगांठ के चलते कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।

रामकरण जोशी राजकीय जिला चिकित्सालय में कुल 4 एंबुलेंस मिली हुई है। जिनमें तीन विधायक कोटे से एवं एक एंबुलेंस एन एच एम से मिली हुई है ,जिसका उपयोग मरीजों के लिए नहीं हो रहा है। इनकी जांच करवाई जाने का निवेदन किया गया।

पार्षद सन्नी खान ने ज्ञापन में निवेदन किया कि रामकरण जोशी राजकीय जिला चिकित्सालय में एंबुलेंस अंदर ना खड़ी करके बाहर ही स्टैंड पर निर्धारित हो, जिससे आम जनता को समस्या का सामना ना करना पड़े।

एलपीजी गैस पर चल रही एंबुलेंस व एंबुलेंस चालक के खिलाफ कार्रवाई हो और एंबुलेंस का शुल्क निर्धारित किया जाए, जिससे मरीजों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। अगर 5 दिवस में कार्रवाई नहीं हुई तो जिला चिकित्सालय के बाहर शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन व जिला चिकित्सालय प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने में फराज अहमद राष्ट्रीय सचिव मुस्लिम महासभा, नवाब शाह जी, अमन खान आदि मौजूद रहे।

44
14651 views
  
26 shares