logo

उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर केसीसी लोन व वैक्सीनेशन तथा टेस्टिंग के संदर्भ मे दिए आदेश

गढ़वा। गढ़वा उपायुक्त श्री राजेश कुमार पाठक की अध्यक्षता में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित कर जिले में केसीसी ऋण व कोविड टेस्टिंग तथा वैक्सिनेशन के संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

मौके पर उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी को शाखा प्रबंधक से समन्वय बनाते हुए योग्य लाभुकों को केसीसी लोन मुहैया कराने की बात कहीं।

उपायुक्त ने सभी बीडीओ/ सीओ को अपने क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बैंक शाखाओं का निरीक्षण करने व ब्रांच मैनेजर से केसीसी लोन के संदर्भ में प्राप्त फीडबैक के अनुरूप रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि 7 अगस्त 2021 शाम तक सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी बैंकों में भेजे गए आवेदन तथा बैंकों में लंबित केसीसी आवेदन व उनपर अब तक की गई कार्रवाई संबंधी प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

इसके अलावा उपायुक्त ने कोविड वैक्सीनेशन व टेस्टिंग के कार्यों का भी जायजा लिया। उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व एमओआईसी को समन्वय बनाते हुए वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी लाने की बात कही। उन्होंने कहा कि 5 दिनों का ड्राइव चलाकर वैक्सीनेशन तथा टेस्टिंग का कार्य किया जाए।

जिले में पाए गए कोविड मरीजों की संख्या व संभावित थर्डवेव को देखते हुए हमें सतर्क रहने की आवश्यकता है। टेस्टिंग के लिए स्थल चयन कर उसका प्रचार- प्रसार करवाना सुनिश्चित करें ताकि अधिक से अधिक लोग वहां पहुंचे।

उपायुक्त ने सभी सरकारी कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, शिक्षक, पारा शिक्षक, आंगनवाड़ी सेविका/ सहायिका, पंचायत सेवक समेत अन्य की कोविड जांच करवाने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया। वहीं सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को जिले में हवाई -मार्ग से आने वाले लोगों की पहचान करवाते हुए उनकी कोविड जांच करवाने की बात कही।

साथ ही उन्होंने जिले वासियों से भी अपील की है कि यदि वह ट्रेन, फ्लाइट अथवा रोड के माध्यम से जिले में प्रवेश करते हैं तो स्वयं आगे बढ़ कर अपनी कोविड जांच करवाएं। उन्होंने कहा कि गढ़वा जिला 3 राज्यों की सीमाओं को छूता है ऐसे में बाहरी लोगों के आने से संक्रमण की संभावना अधिक रहती है, स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की टीम लगातार सर्विलेंस का कार्य जारी रखें।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में उपायुक्त के अलावा उप विकास आयुक्त गढ़वा श्री सत्येंद्र नारायण उपाध्याय, सिविल सर्जन डॉ कमलेश कुमार, एलडीएम इंदु भूषण लाल, जिला कृषि पदाधिकारी लक्ष्मण उरांव, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी दिनेश रजक व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के विभिन्न प्रखंडों से जुड़े प्रखंड विकास पदाधिकारी/ अंचलाधिकारी, एमओआईसी समेत अन्य उपस्थित थे। कोरोना संक्रमण से बचें, हमेशा सावधान रहें।

210
14648 views
  
7 shares