logo

रांची शहर के प्रसिद्ध और पुराने अस्पताल को तोड़ने का आदेश अमानवीय -:दीपक प्रकाश

रांची। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद दीपक प्रकाश ने रांची के सेवा सदन अस्पताल को तोड़े जाने के आदेश को अमानवीय और अलोकतांत्रिक बताया है।

उन्होंने कहा कि प्रशासन लगातार गरीबों पर अत्याचार कर रहा है। भारी बरसात में गरीबों के घर तोड़े जा रहे हैं। दूसरी ओर दिन रात गरीबों की सेवा में जुटा शहर के प्रसिद्ध और पुराने अस्पताल को तोड़ने का आदेश दिया जा रहा है।

श्री प्रकाश ने कहा कि यह अस्पताल सेवा भाव से चलने वाला अस्पताल है, जिससे लाखों लोग लाभान्वित हुए हैं। कोरोना काल में सेवा सदन ने गरीबों और जरूरतमंदों की पूरी सेवा की।प्रतिदिन मामूली शुल्क पर यहां सैकड़ों मरीजों को चिकित्सीय परामर्श दिया जाता है। ऐसे में इस अस्पताल को तोड़ने का आदेश देकर राज्य सरकार ने गरीबों से चिकित्सा सुविधा छीनने का आदेश दिया है।

उन्होंने कहा कि भवन निर्माण की विसंगतियों को जनहित में सरकार ठीक करने का निर्णय ले सकती है न कि भवन को तोड़ कर चिकित्सा सुविधा को बर्बाद करने की।

उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधिकारी को निगम एक्ट के तहत काम करना चाहिए। परंतु यहां लग रहा कि अधिकारी राज्य सरकार के इशारे पर जनविरोधी निर्णय ले रहे हैं।

0
16846 views