जिन बक्सों में कभी बंद होती है प्रत्याशियों की किस्मतआज वही बक्से अपनी ही किस्मत पर बहा रहे आँसू
बिजुआ। बिजुआ ब्लॉक में खुले में पेड़ के नीचे पड़ी मतदान पेटियां मानो चुनाव कराने के बाद सुरक्षित रखना ही भूल गए ब्लॉक के जिम्मेदार । चुनाव सामग्री के रखरखाव में लाखों रुपए खर्च करता है प्रशासन अनेक ढीला हवाली के कारनामों से आजकल जाना जा रहा है ।
बिजुआ ब्लॉक कहीं गन्दगी, तो कहीं महीनों से टूटी पड़ी बाउंड्री वाल तो,बन्द पड़े पुस्तकालय जैसी अनेकों जिम्मेदारियों से कतरा रहा है ब्लॉक।