logo

देवरिया: एम्बुलेंस की लापरवाही ने ली मासूम की जान

एम्बुलेंस की लापरवाही ने ली एक मासूम की जान
देवरिया। जिले के सदर हॉस्पिटल में भर्ती बुखार से पीड़ित युवक को लेकर मेडिकल कॉलेज गोरखपुर जा रहे एक एंबुलेंस का ऑक्सीजन रास्ते में ही खत्म हो गया। ऑक्सीजन खत्म होने से मरीज ने एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया। लापरवाही की हद्द टैब और हो गई जब ऑक्सीजन समाप्त होने की जानकारी होते ही चालक और ऑपरेटर दोनों एम्बुलेंस छोड़ कर भाग निकले। परिजनों की सूचना पर पहुंचे पीआरबी पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर गोरखनाथ पुलिस को सौंप दिया।

देवरिया जिले के हरपुर गांव निवासी सूरज ठाकुर उम्र  (18) वर्ष पुत्र स्वर्गीय रमेश ठाकुर पिछले एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित था। परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया था। ब्लड जांच में टाइफाइड बुखार होने की पुष्टि हुई थी।

 
रविवार की रात लगभग एक बजे से सूरज की हालत खराब हो गई। हालत गंभीर और सुधार न होता देख चिकित्सकों ने सूरज को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। चिकित्सकों ने मरीज को ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज ले जाने की सलाह दी थी। 

मृतक का चाचा और भाई सीटू ठाकुर ने देवरिया से एक प्राइवेट एंबुलेंस बुक किया। एंबुलेंस वाले ने वाहन में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन होने की बात कह मरीज को ले जाने की हामी भरी। 

परिजन प्राइवेट एंबुलेंस से मरीज को लेकर मेडिकल कॉलेज के लिए निकल पड़े। लेकिन गोरखनाथ ओवर ब्रिज पहुंचने से पहले ही एंबुलेंस का ऑक्सीजन खत्म हो गया। 

युवक के भाई ने एंबुलेंस चालक से ऑक्सीजन खत्म होने की जानकारी दी। मरीज की हालत बिना ऑक्सीजन के गंभीर होते देख ब्रिज से पहले चालक और ऑपरेटर वाहन को रोककर भाग निकले। 

ऑक्सीजन की कमी से थोड़ी देर बाद ही सूरज की मौत हो गई। परिजनों ने मामले की सूचना डायल 112 पर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने एंबुलेंस को कब्जे में लेकर गोरखनाथ पुलिस को सौंप दिया। जबकि परिजन मृतक को वापस घर लेकर चले आए। 


 

1
14653 views