logo

उपायुक्त ने मत्स्य पलकों के साथ की बैठक


दुमका। उपायुक्त ने समाहरणालय सभागार में मत्स्य पलकों के साथ बैठक की। बैठक में सर्वप्रथम उपायुक्त ने बताया कि 10 जुलाई को राज्य सरकार द्वारा कई लाभुकों को मत्स्य योजना के तहत परिसंपत्ति से लाभान्वित किया गया था।

उन सभी लाभुकों से उपायुक्त ने एक एक कर उनके कार्य प्रगति की जानकारी ली। साथ ही अतिरिक्त सहायता हेतु आवश्यकता के बारे में पूछा। उपायुक्त ने मत्स्य पालकों से नए लोगों को जोड़ने की बात कही। कहा सरकार की कल्याणकारी योजना का लाभ अधिक से अधिक लाभुकों को मिले यही हमारी प्राथमिकता है।

उपस्थित मत्स्य पालक ने उपायुक्त के समक्ष मांग रखी कि उनके तालाब में पानी की कमी होती है, पानी की उचित व्यवस्था हेतु जिला प्रशासन उनका सहयोग करें।

इस पर उपायुक्त ने संबंधित को निर्देश भी दिया। बैठक में मत्स्य पदाधिकारी समेत जिला के कई मत्स्य पालक उपस्थित थे।

0
17561 views