logo

कुर्बानी के ऊँट को लेकर पहुँचे कलेक्ट्रेट ऑफिस, पीस कमेटी के लोगो ने की नारेबाज़ी

मऊ। आगामी ईदुल अज़हा का पर्व को लेकर पीस कमेटी की एक बैठक हुई थी। जिससे त्योहार को शकुशल व शान्ति पूर्वक मनाया जा सके। ईदुल अज़हा खुशियों का त्यौहार है और इस पर्व पर लोग कुर्बानिया करते है जिसमे ऊँट, भैस,भेड़, दुम्बा, बकरा, बकरीयां,इन सभी जानवरो की कुर्बानी की जाती है।

इस बार पीस कमेटी की हुई बैठक में ज़िलाधिकारी ने कहा था कि इस साल ऊँट की कुर्बानी नही होगी,क्यों कि यह एक नेशनल एनिमल है और ये एक प्रतिबंधित जानवर है इस पर पहले से ही प्रतिबंद्ध लगा हुआ है, सरकार ने इस पर रोक लगा दिया है।

उन्होंने बैठक में कहा था कहा कि अगर कोई भी ऊँट की कुर्बानी करते हुए पकड़ा गया तो उस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। ऊंट की कुर्बानी न होने से जिसके लोगो में मायूसी छा गई।

जनपद में कई लोगो ने तो पहले से ऊँट खरीद कर रख चुके थे, जिससे लोग चिंतित हो गए और कई लोगों के ऊंट को पुलिस द्वारा जब्त भी कर लिया गया है। जबकि नगरवासियों का कहना है कि अगर ऊँट की कुर्बानी करने पर प्रतिबंध करना ही था तो एक महीना पहले ही नोटिस जारी करना चाहिए था, जिससे लोग ऊंट की खरीददारी नहीं करते।

इस लिए आज पीस पार्टी के लोगों ने ऊँट की कुर्बानी को बहाल करने के लिए ज़िलाधिकारी को ज्ञापन दिया ।

11
14664 views