logo

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने किया थाना शहर व थाना किला का औचक निरीक्षण


पानीपत। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने सभी पुलिसकर्मियो को थानों में साफ-सफाई पर ध्यान रखने बारे विशेष निर्देश देते हुए कहा कि साफ-सफाई से न केवल सुंदरता बनी रहती, बल्कि यह स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा है । उन्होंने पुलिसकर्मियों की समस्याएं भी सुनी और मौके पर ही निपटारा भी किया।

  पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने इस दौरान थाना प्रभारियों को निर्देश दिये कि थानों में शिकायत लेकर पहुंचने वाले शिकायत कर्ताओं के साथ पुलिस का व्यवहार अच्छा होना चाहिए, साथ ही शिकायत पर तुरंत एक्शन भी ले । इससे जनता के बीच पुलिस का अच्छा मैसेज जाएगा। उन्होंने कहा कि जनसाधारण का सहयोग पुलिस के लिए बहुत जरूरी है। ऐसे में जनसाधारण से तालमेल बनाकर काम करें। इससे न केवल अपराध कम होगा, बल्कि कोई घटना होने पर पुलिस मामले को आसानी से सुलझा भी सकती है। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने महिला विरुध अपराध को रोकने की दिशा में अहम कदम उठाने के आदेश भी दिये।

उन्होंने कहा कि अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित किया जाएगा, जबकि पुलिस की छवि खराब करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। जिले को अपराध मुक्त बनाने को लेकर जनसाधारण से संपर्क बनाकर रखे। हर छोटी से छोटी घटना पर तत्काल एक्शन ले, इससे न केवल अपराध कम होगा, बल्कि अपराधियों पर नकेल कसी जा सकेगी। 


इस दौरान थानो मे साफ सफाई से लेकर बिल्डिंग तक का जायजा लिया गया । थाने के अपराध रजिस्टर, मालखाना, भोजनालय, कार्यालय व्यवस्था, आवास, बैरक, शिकायत रजिस्टर की जांच पड़ताल करने के साथ ही लंबित संवेदनशील मामलों पर तेज गति से कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी के निर्देश दिये । 

  इस दौरान उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स, उप-पुलिस अधीक्षक शहर पानीपत विरेंद्र सैनी, थाना शहर प्रभारी इंस्पेक्टर सुनिल, थाना किला प्रभारी इंस्पेक्टर महिपाल व प्रवाचक सब इंस्पेक्टर दिलबाग मौजूद रहे ।

5
14664 views
  
7 shares