logo
(Trust Registration No. 393)
अपने विचार लिखें....

बाड़मेर।
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन का  जन्मदिवस 7 जून को हैं। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं में इसको लेकर भारी उत्साह हैं। विधायक के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर रक्तदान शिविर  का आयोजन बाड़मेर के  महाबार रोड  स्थित इंद्रप्रस्थ गार्डन में  होगा।
आपको बता दे कोरोना संकट के इस भयंकर समय में विधायक मेवाराम जैन ने अपनी जान की परवाह किए बिना आम जनता की सेवा के लिए दिन रात एक करके हर जरूरतमंद की मदद की। विधायक के 69 वें जन्मदिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

6
14642 views